ब्रेकिंग : पाकिस्तानी न्यायाधीश द्वारा किए गए श्रीमद्भगवद् गीता के पद्यानुवाद का विमोचन हरिद्वार में भव्य रुप से होगा

Listen to this article

हरिद्वार । 1 जून श्री हरेराम आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द जी महाराज की 50 वीं पुण्य तिथि स्वर्ण जयंती महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी । 5 जून से 16 जून 2022 तक आयोजित किए जा रहे स्वर्ण जयंती महोत्सव के दौरान श्री राम कथा पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज , वृंदावन के श्री मुख से होगी । साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा । महोत्सव के विषय में जानकारी देते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 5 जून को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सानिध्य में यज्ञशाला का उद्घाटन किया जाएगा । 6 जून को परशुराम घाट से कथा स्थल श्री हरे राम आश्रम तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा । कलश यात्रा का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप जी महाराज करेंगे । 7 जून को कार्ष्णि पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी गुरु शरणानंद जी महाराज व जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज के सानिध्य में श्री राम कथा का शुभारंभ होगा । कथा 7 जून से 15 जून तक चलेगी । श्री रामकथा के उपरांत प्रतिदिन रात्रि को रासलीला सहित ईशभक्ति से ओतप्रोत अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे । 16 जून को कथा के समापन पर पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज की अध्यक्षता में संत सम्मेलन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा ।

स्वामी कपिलमुनि महाराज ने बताया कि कार्यक्रमों के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , यू ० पी ० के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक , राज्यसभा सांसद नरेश बंसल , कैविनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में राजनेता व गणमान्य लोग शामिल रहेंगे । स्वामी कपिलमुनि जी ने यह भी बताया कि 16 जून को श्रद्धांजलि सभा में सनातन धर्मशास्त्रों में श्रद्धा रखने वाले उच्चतम न्यायालय पाकिस्तान के पूर्व न्यायाधीश श्री खलीलुर्रहमान रमदेसाहब द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता का उर्दू में किए गए पद्यानुवाद का विमोचन भी किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि श्री रमदेसाहब द्वारा शहीद भगत सिंह का ट्रायल गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया गया था । उनके साथ पाकिस्तान मूल के संस्कृत हिंदी व उर्दू विद्वान श्री लक्ष्मण शर्मा भी उपस्थित रहेंगें । इस वृहद धार्मिक आयोजन में श्री हरेराम आश्रम के प्रति श्रद्धालु पूज्य संत विद्वान एवं समाजसेवियों के संयोजक मंडल के रूप में महंत दामोदरदास कोठारी , प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री डॉ जितेंद्र सिंह , आचार्य नीलांबर खर्कवाल , पीएस गिल , स्वामी केशवमुनि , स्वामी परमेश्वर मुनि आदि महानुभाव तैयारियों में अपना योगदान कर रहे हैं साथ ही मंगलमय परिवार से जुड़े विमल कुमार , रमेश उपाध्याय , सुशांत पाल कर्मेंद्र सैनी , डॉ अश्विनी चौहान , नेहा मालिक , राम प्रकाश शर्मा , हरीश राठौड़ , वाईपी सिंह , आशीष बंसल , करण मल्होत्रा , तथा शैलेश गुप्ता आदि भी सहयोग कर रहे हैं ।

प्राचीन मंदिर एवं सनातन धर्म से जुड़ी प्राचीन परंपराओं का विस्तार हो

1 जून को हरेराम आश्रम के परमाध्यक्ष म ० म ० स्वामी कपिलमुनि महाराज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिस प्रकार पुरातत्व विभाग की खोज द्वारा राम मंदिर का सच उजागर हुआ है उसी प्रकार ज्ञानवापी मंदिर और प्राचीन मंदिरों को तोड़कार निर्माण की गयी मस्जिदोंका सच भी देश की जनता के सामने आना चाहिए ।भारत समस्त धर्मगुरु एवं संत समाज को एकजुट होकर इसके लिए आवाज बुलंद करनी चाहिए ताकि हिंदू धर्म स्थलों का संरक्षण संवर्धन हो सकें ।और भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म से जुड़ी प्राचीन परम्पराओं का विस्तार हो स्वामी कपिलमुनि महाराज ने कहा कि एक बड़ी साजिश के तहत सनातन धर्म पर कुठारघात कर देश की संप्रभुता को खंडित करने का कार्य किया जा रहा है ।जिसे रांत समाज कभी कामयाब नहीं होने देगा ।जल्द ही संत समाज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्रपुरी महाराज के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए चर्चा करेगा ।राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए सभी धर्माचार्यो का एक मंच पर आना होगा ।म ० म ० स्वामी कपिलमुनि महाराज ने कहा कि देश के कर्मठ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है ।और आज पूरा विश्व भारत को अपना भाई मानता है ।

error: Content is protected !!