ब्रेकिंग : हरिद्वार में महामंडलेश्वर गुरु पर शिष्य ने चाकू से किया जानलेवा हमला, महाराज अस्पताल में भर्ती

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार में भूपतवाला स्थित कल्याण कमल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि महाराज पर उनके शिष्य ने अचानक कहां सोने के बाद जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद उनको देश रक्षक स्थित संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने शिष्य को हिरासत में लिया है।

सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल से जब हरि टीवी ने फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आज शाम को जब महामंडलेश्वर कमलानंद गिरि दूधिया बंद ठोकर पर रोजाना की तरह टहलने और मछलियों को आटा डालने के लिए अपने शिष्य के साथ गए थे। तो किसी बात को लेकर गुरु और शिष्य में कहासुनी हो गई जिसके बाद शिष्य ने अपना आपा खो दिया और धारदार चाकू से अपने गुरु पर ही हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि गले में माला होने की वजह सेे और महामंडलेश्वर के सक्रिय होने की वजह से उनको ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है और उसके बाद उनको तुरंत अस्पताल भिजवाया गया।

जहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर  बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शिष्य गिरिशानंद को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है इसलिए अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर दी जाएगी आरोपी को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!