ब्रेकिंग : चंपावत में सीएम योगी की धमक, तो सीएम धामी का प्रचार, बुलडोजर भी चलता रहा रैली में लगातार

Listen to this article

चम्पावत। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की साख दांव पर लगी है 31 मई को चंपावत में उपचुनाव होना है और इससे पूर्व आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के चंपावत पहुंचे और उन्होंने सीएम धामी के लिए रो रोड शो के साथ रैली भी की और मुख्यमंत्री धामी के लिए जनता से वोट मांगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की अपराधियों पर बुलडोजर कार्रवाई मिसाल बन चुकी है। इसी तर्ज पर कई राज्यों में कार्रवाई हो रही है। अभी 26 मई को ऊधमसिंह नगर में ही फरार हत्यारोपित का गोदाम व मकान बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। पांच राज्यों के चुनाव के दौरान सीएम योगी की जहां भी सभा व रैली हुई काफी संख्या में बुलडोजर लेकर पहुंचे। बुलडोजर अपराधियों में भय पैदा कर चुका है।

28 मई को सीएम योगी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में चुनाव प्रचार को पहुंचे हैं। दिलचस्प बात है कि यहां भी उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता काफी संख्या में बुलडाेजर लेकर पहुंचे हैं। सीएम योगी ने आज सुबह ही गुरु गोरखनाथ की भूमि चम्पावत में पहुंचने को लेकर ट्वीट किया था।

उनके ऑफीशियल हैंडल से जानकारी दी गई है कि ‘आज मुझे देवभूमि उत्तराखंड में माता पूर्णागिरी के पावन धाम एवं गोल्ज्यू महराज, ऐड़ी ब्यानधूरा बाबा व महायोगी गुरु गोरखनाथा की पावन स्थली जनपद चम्पावत में आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। चम्पावत वासियों की ऊर्जा, इस धरती की दिव्यता मुझे लोक-कल्याण हेतु प्रेरणा प्रदान करती है।’

इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सीएम चम्पावत को शुभकामनाएं दी हैं। लिखा कि ‘देवभूमि उत्तराखंड का जनपद चम्पावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। लेकिन चम्पावत के लोग इस बार मुख्यमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं।’ रैली में सबसे आकर्षण का केंद्र बुलडोजर बना रहा जो पीछे पीछे पूरे रोड शो में चलता रहा।

error: Content is protected !!