हरिद्वार। हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित साहेब धाम में 25 वां समृति समारोह धूमधाम से मनाया गया। पूज्य 1008 महंत निरंजन दास का 27 वां स्मृति समारोह 1008 महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी स्वरूप दास महाराज साहेब धाम हिल बाईपास रोड खड़खड़ी हरिद्वार मैं संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न अखाड़ों के महंतों महामंडलेश्वर संत महंतों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने अपने प्रवचन में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा की आप सबको सिमरन करना चाहिए, मिलकर रहना चाहिए, अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए, यह मनुष्य जन्म अमूल्य है। इस धर्मनगरी के गंगा तट पर जो भक्त आए हैं गंगा स्नान करके मां गंगा का आशीर्वाद लें और और संतों के बताए हुए मार्ग पर चलते रहे और अपने जीवन को सफल बनाते रहे।
इस अवसर पर संत अमरीक दास, संत मखन्न दास (जगतपुर वाले), महंत स्वामी राघवानंद महंत स्वामी रामेश्वर आनंद, महंत रविदेव शास्त्री, महंत रघुवीर दास, महंत जगदीश दास, महंत स्वामी सदानंद, महंत स्वामी राम मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंदनंद, स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी सूरज देव, महंत सूरज दास, गोपालानंद महाराज, महंत कृष्ण स्वरूप, अशोक जी जालंधर वाले आदि संत उपस्थित थे।