ब्रेकिंग : अब ऑनलाइन भी बुक कर सकेंगे गंगा आरती, जल्द शुरू होने जा रही सेवा

Listen to this article

हरिद्वार। अगर आप विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती हर की पौड़ी पर करना चाहते हैं तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि अब गंगा आरती के लिए आनलाइन बुकिंग का पर काम चल रहा है रहा है। जिसके रेट भी तय किए गए है। हरकी पैड़ी पर होने वाली गंगा की विश्व प्रसिद्ध मुख्य आरती को पहली बार ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा। 2100 रुपये में गंगा की मुख्य आरती को बुक किया जा सकेगा। जिसके लिए कावयद जारी है।

बताया जा रहा है कि श्रीगंगा सभा की ओर से ऑनलाइन बुकिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है। श्रीगंगा सभा की अधिकृत बेवसाइट https://shrigangasabha.org/ पर ही बुकिंग होगी। इसमें अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। फोटो वीडियो भी इसमें देखी जा सकेंगी। अभी वेबसाइट पर काम शुरू कर दिया है, अगले कुछ दिनों में सभी व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ब्रह्मकुंड में मुख्य और सहायक आरती समेत 11 आरतियां होती हैं। मुख्य आरती के लिए 2100 रुपये और अन्य आरतियों के लिए 1100-1100 रुपये पहले सेे तो किए गए हैं।

गौरतलब है कि पहले तक श्रीगंगा सभा के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर आरती की तारीख को नोट कराकर बुकिंग करानी पड़ती थी। अब यात्री स्वयं ऑनलाइन पूरी बुकिंग कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को बुकिंग के खाली स्लॉट का भी पता चल सकेगा। मुख्य आरती की ऑनलाइन बुकिंग की तैयारी की जा रही है। एक्सपर्ट अभी बेवसाइट पर कुछ काम कर रहे है। अगले कुछ दिनों में इसे शुरू करने की योजना है। श्रद्धालुओं को खाली स्लॉट की जानकारी ऑनलाइन ही मिल जाएगी।

 

error: Content is protected !!