ब्रेकिंग : हरिद्वार में प्राधिकरण ने आज फिर की 5 अवैध कॉलोनियां और निर्माण सील

Listen to this article

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है।

उसी सिलसिले में बृहस्पतिवार को भी 05 निर्माणों/कॉलोनियों को सील करने की कार्रवाई की गयी।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि श्री अशोक भाटिया व ज्ञान सिंह, श्यामपुर कांगडी कनखल हरिद्वार द्वारा विकसित की गई अनाधिकृत कालोनी, श्री रतीराम, श्यामपुर कांगडी कनखल हरिद्वार द्वारा की गई अनाधिकृत कालोनी, श्री लविस कुमार, गाजीवाला, श्यामपुर हरिद्वार द्वारा की गई 4 अनाधिकृत दुकानों का निर्माण,

श्री शुभ आशीष व लाल सिंह, नहर के किनारे, सलेमपुर दादूपुर-गोविन्दपुर हरिद्वार द्वारा किए गए व्यवसायिक हॉल का निर्माण, श्री सुनील चौहान, बेगमपुर गेट के पास बहादराबाद हरिद्वार द्वारा किए गए 10 दुकानों के निर्माण को अधिशासी अभियंता श्री माधवानन्द जोशी, अवर अभियंता श्री बलराम सिंह व् स्टाफ की टीम द्वारा सील करने की कार्यवाही की गयी।


जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

कार्रवाई के बावजूद अवैध निर्माण जारी

हरिद्वार में प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की प्रक्रिया लगातार चलाई हुई है और पिछले एक डेढ़ महीने से तो हरिद्वार प्राधिकरण रोजाना ही अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन इन सबके बीच बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि प्राधिकरण की कार्रवाई के बावजूद हरिद्वार में अवैध निर्माण तेज गति से चल रहे हैं इसका मतलब दो चीज से निकाला जा सकता है या तो कानून का डर खत्म हो गया है या फिर प्राधिकरण की कार्रवाई एक आम बात बन के रह गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार प्राधिकरण की कार्यवाही हरिद्वार में चल रहे हर एक अवैध निर्माण पर होती है या फिर महीना दो महीना के बाद यह कार्रवाई रोक दी जाएगी। क्योंकि जब तक लोगों के मन में शासन-प्रशासन और कानून के नियमों का डर पैदा नहीं होगा तब तक हरिद्वार क्या उत्तराखंड में भी अवैध काम निरंतर चलेंगे।

 

error: Content is protected !!