देहरादून। राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता के चलते शिक्षकों के तबादले पर लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने एक आदेश जारी कर स्थानांतरित किए जाने बाले शिक्षकों से विकल्प दिए जाने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। चंपावत में अभी रोक बरकरार रहेगी।
बताते चलें कि सात जनवरी को राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण पर 12 जनवरी को रोक लगा दी गई थी। अब मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट की ओर से इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है।