हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित घीसा पंथी आश्रम में ब्रह्मलीन 1008 अवधूत श्री चंदन देव महाराज का 35 वां निर्वाण दिवस एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्म दास महाराज के शिष्य स्वामी प्रेमदास महाराज ने की एवं कार्यक्रम का संचालन महंत रवि देव शास्त्री द्वारा किया गया। हरिद्वार के संत समाज ने आश्रम में पहुंचकर ब्रह्मलीन स्वामी अवधूत श्रीचंदन देव महाराज को श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
संतो ने कहा कि समाज में ऐसे व्यक्तियों का होना जो अपने लिए नहीं दूसरों के लिए जिए बहुत जरूरी है क्योंकि वह हमेशा दूसरों की मदद करते हैं और दुनिया से जाने के बाद वह दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं। स्वामी प्रेमदास महाराज ने इस अवसर पर कहा कि पूज्य गुरुदेव एवं एवं ब्रह्मलीन स्वामी अवधूत श्री चंदन देव महाराज दोनों ही सरल स्वभाव के व्यक्तित्व रखने वाले व्यक्ति थे और उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही एक शिष्य के लिए अपने गुरु को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री, महंत दुर्गादास, स्वामी विवेकानंद, महंत शिवशंकर गिरी आदि संत मौजूद थे।