हरिद्वार। आज दिनांक 16 मई 2022 को हाईवे स्थित होटल पार्क ग्रैंड में शहर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी भव्यता के साथ चेयरमैन अनिल गोयल की अध्यक्षता एवं कमल बृजवासी व राजकुमार गुप्ता के संचालन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान में हरिद्वार से सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि 2 साल के बाद इस बार चार धाम यात्रा सुचारु रुप से चल रही है जो कि व्यापारियों के हित को ध्यान रखते हुए शुरू की गई है और सरकार की पूरी कोशिश है कि वह व्यापारियों के सुख दुख में हर समय साथ खड़ी है।
हरिद्वार में चल रहे अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर शासन से बात करेंगे और इस बात का जरूर ध्यान रखा जाएगा कि सीजन के समय पर ऐसी कार्रवाई प्रशासन के द्वारा ना की जाए।
अति विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल वित्त, शहरी विकास, आवास कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश धर्मनगरी के साथ-साथ पर्यटन नगरी भी हैं। जिस तरह से यहां पर पिछले 15-20 दिन में भीड़ देखने को मिली है यह कहीं ना कहीं व्यापारियों के लिए एक खुशखबरी है।
उन्होंने कहा कि मैंने वित्त मंत्री के नाते इस बार यह कोशिश की है कि उत्तराखंड के हर नागरिक से बजट बनाने से पहले रायशुमारी की जाए और इसके लिए कल मैंने माननीय मुख्यमंत्री के साथ कुमाऊं में एक बैठक आयोजित की और आने वाली 19 मई को देहरादून में गढ़वाल के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की जाएगी और सभी की राय उसमें ली जाएगी।
अंत में उन्होंने सभी नवनिर्वाचित व्यापारियों को चुनाव जीतने की बधाई दी। सौरभ बहुगुणा, गन्ना चीनी उद्योग, मत्स्य, पशुपालन कैबिनेट मंत्री ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार हमेशा व्यापारियों के हित में साथ खड़ी है और जो भी मांग व्यापारी वर्ग हरिद्वार या उत्तराखंड से उठाएगा उसको मैं सदन के पटल पर रखूंगा और संभवत उसके लिए चाहे मुझे हमारे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से बात क्यों ना करनी पड़े, मैं जरूर करूंगा।
प्रीतम सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम विपक्ष में होने के नाते हर समय व्यापारी वर्ग के साथ खड़े हैं चाहे करो ना काल का ही समय क्यों ना हो हमने हर समय व्यापारियों के हित की बात की और चार धाम यात्रा को शुरू करने की मांग हमने सबसे पहले सरकार के सामने रखी और आगे भी मैं आश्वासन दिलाता हूं कि जो भी समस्याएं व्यापारी वर्ग की हमारे सामने आएंगी हम समय-समय पर उसको पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन के जरिए उठाते रहेंगे अंत में उन्होंने व्यापारियों को बधाई देते हुए अपने संबोधन की समाप्ति की।
कार्यक्रम में अनिता शर्मा मेयर नगर निगम हरिद्वार, ओम प्रकाश जमदग्नि पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं सांसद प्रतिनिधि, डॉक्टर संजय पालीवाल पूर्व राज्य मंत्री की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्री कैलाश केशवानी राष्ट्रीय सचिव, प्रकाश चंद्र मिश्रा प्रदेश महामंत्री, विपिन नागलिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश गुलाटी जिलाध्यक्ष, संजीव नैयर जिला महामंत्री, विजय शर्मा प्रदेश सचिव, मनोज गर्ग पूर्व मेयर, नितिन गौतम नेता विश्व हिंदू परिषद, अशोक पाराशर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुभाष चंद, अवधेश शर्मा, अरविंद शर्मा एडवोकेट, मनोज सिंघल, महाराज किशन सेठ चुनाव अधिकारी, शेखर कुर्रल चुनाव अधिकारी, मुरली मनोहर, संजय अग्रवाल, बिट्टू पालीवाल, अनिल अरोड़ा, धीरज पचभैया, जगदीश लाल पावा, विपिन गुप्ता विकी तनेजा सचिन गौतम, राजीव पालीवाल, प्रवीण कुमार दीपक मणि गुप्ता तनुज माहेश्वरी सुयश अग्रवाल शिव कुमार कश्यप गौरव मेहता मधुसूदन शर्मा माधव बेदी विनोद मिश्रा श्रेय शास्त्री सुनील प्रजापति विष्णु शर्मा प्रदीप गोयल सौरभ अग्रवाल प्रेम राणा विपिन शर्मा राकेश खन्ना राहुल कंडवाल अनिल सिंघल राजकुमार भोला सुनील अग्रवाल गुड्डू आशुतोष वर्मा संजय सैनी डॉ सुनील बत्रा विभाश सीन्हा अतुल गुप्ता ओमप्रकाश विरमानी संजय अरोड़ा गोपाल तलवार वेदर अरोड़ा नरेंद्र ग्रोवर सिद्धार्थ कौशिक रवि चौहान जतिन हांडा रितेश अग्रवाल सोनू अग्रवाल डॉ संदीप कपूर नागेश वर्मा अभिषेक गुप्ता मोहित गर्ग हिमांशु गुप्ता अरुण राघव अनिरुद्ध भाटी आयुष पाराशर जसवंत थरेजा सुमित श्री कुंज विक्की आडवाणी, इत्यादि सौकड़ों व्यापारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।
अंत में अध्यक्षीय भाषण में श्री अनिल गोयल जी ने सभी मंत्रियों को हरिद्वार से संबंधित अतिक्रमण, पार्किंग इत्यादि, एवं व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया, जिस को फोन करने के लिए कैबिनेट मंत्री एवं माननीय सांसद महोदय ने आश्वासन दिया नवनिर्वाचित शहर अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष सभी उपस्थित सम्मानित साथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।