हरिद्वार। दिनांक 15.05.2022 को बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व हेतू यातायात प्लान :-
01. दिल्ली – मेरठ – मुजफरनगर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन मुजफ्रनगर से मंगलौर से नगला इमरती से राष्ट्रीय राजमार्ग 334 से रूड़की बाईपास होते हुए कोर कॉलेज से ख्याति ढाबा होते हुये हरिद्वार पहुंचेंगे।
02. यमुनानगर – सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन भगवानपुर से इमलीखेडा से बहादराबाद होते हुये हरिद्वार आयेंगे।
03. पर्वतीय क्षेत्रों टिहरी , उत्तरकाशी, पौड़ी व चमोली से आने वाले हल्के वाहन ऋषिकेश से नटराज चौक होते हुये श्यामपुर से नेपाली फार्म तिराहा से रायवाला से हरिद्वार आयेंगें।
04. देहरादून से दिल्ली की ओर आने वाले हल्के वाहन रायवाला से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से हरिद्वार आयेंगे।
05. मुरादाबाद बिजनौर, नजीबाबाबद से हरिद्वार को आने वाले हल्के वाहन 4.2 से चण्डीचौकी से हरिद्वार आयेंगे तथा देहरादून / ऋषिकेश जाने वाले वाहन चण्डीचौक से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से आनन्दवन समाधि रोड़ीबेलवाला होते हुये अपने गंत्चय को जायेंगे।
बुद्ध पूर्णिमा पर्व के दौरान जाम की स्थिति या ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक बढने पर निम्न स्थानों से डायवर्जन किया जायेगा।
• दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को नगला इमरती से लण्डौरा से लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर चौक से एस ० एम ० तिराहा से डायवर्जन कर शनि मन्दिर चौक से दाहिने मातृ सदन पुल से दक्षद्वीप मैदान व बैरागी कैम्प पार्किंग की तरफ भेजे जायेंगे।
• सहारनपुर – यमुनानगर- छुटमलपुर- भगवानपुर में खानपुर तिराहा से इमलीखेड़ा से धनौरी होकर बहादराबाद से ख्याति ढाबा होते हुए हरिद्वार आयेंगे।
• दक्षद्वीप मैदान व बैरागी कैम्प पार्किंग से बाहर निकलने वाले वाहन श्रीयन्त्र मन्दिर के सामने पुल से होते हुए बुढीमाता तिराहे से सिंहद्वार की ओर से बहादराबाद मार्ग को भेजे जायेंगे।
• अलकनन्दा पार्किंग , दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा पन्तद्वीप पार्किंग भर जाने के फलस्वरूप वाहनों को चमगादड़ टापू मैदान तथा सर्वानन्दघाट पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
• मुरादाबाद , बिजनौर , नजीबाबाद की ओर से आने वाले हल्के वाहन को 4.2 किमी ० से डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलधारा पार्किंग में लाया जायेगा।
• देहरादून से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन डोईवाला होते हुये नेपाली फार्म से डायवर्जन कर आई ० डी ० पी ० एल ० से बैराज से होते हुए चीला मार्ग से चण्डी चौकी पहुंचेगें तथा NH 334 से रूड़की बाईपास होते हुए दिल्ली जायेगें।
• पर्वतीय क्षेत्रों से देहरादून होते हुए दिल्ली व नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को नेपालीफार्म से डायवर्जन कर श्यामपुर चौकी से बांये से आई ० डी ० पी ० एल ० गेट से दाहिने वीरभद्र सीमा डेन्टल कॉलेज होते हुए बैराज होते हुए चीला मार्ग से चण्डीचौकी से नजीबाबाद तथा चण्डीचौक से NH 334 से दिल्ली की ओर जायेगें।
• पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते दिल्ली व नजीबाबाद जाने वाले वाहनों को मंशादेवी रेलवे ट्रेक से नटराज चौक से बाईपास होते हुए आई ० डी ० पी ० एल ० गेट से एम्स होते हुए बैराज होते हुए चीला मार्ग से चण्डीचौकी से नजीबाबाद तथा चण्डीचौक से NH 334 से दिल्ली की ओर जायेगें।
• दिल्ली से देहरादून / ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहन गुरूकुल नारसन से देवबंद तिराहा से झबरेड़ा से बिझौली से भगवानपुर से मण्डावर से छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा ऋषिकेश को जायेंगे एवं इसी मार्ग से दिल्ली / मेरठ जाने वाले बसें देहरादून होते हुए छुटमलपुर भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेंगे।
• देहरादून / ऋषिकेश से नैनीताल / मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसें वाया चीला ऋषिकेश मार्ग से संचालित होंगी।
भारी वाहनों हेतु पार्किंग स्थल : बुद्ध पूर्णिमा पर्व के दौरान भारी वाहनों को रोकने के लिये निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन ना हो :-
• मुरादाबाद बिजनौर नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क किये जायेगें।
• दिल्ली – मेरठ- रूडकी की ओर से आने वाले भारी वाहन को बहादराबाद बाईपास के पास ख्याति ढावा ( बहरादराबाद ) के पास खड़ा किया जायेगा।