राज्यपाल महोदय ने किया डाॅ0 जयलक्ष्मी को ‘‘डाॅक्टर आॅफ फिलाॅसफी’’ की उपाधि से सम्मानित

Listen to this article

हरिद्वार 13 मई 2022। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, हरिद्वार की निदेशक जयलक्ष्मी को वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छटे दीक्षांत समारोह मंे प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिलंेट जनरल गुरमीत सिंह, सुबोध उनियाल, वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं कुलपति डाॅ0 पी0पी0 ध्यानी ने संयुक्त रूप से ‘‘डाॅक्टर आॅफ फिलाॅसफी’’ की उपाधि से सम्मनित किया गया।

डाॅ0 जयलक्ष्मी ने मैंनेजमेंट से पीएचडी पूर्ण की है,जिसको लेकर संस्थान के सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों में बड़ा उत्साह है। संस्थान में दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम लाईव देखा गया। इस अवसर पर संस्थान के मैंनेजमेंट एवं संस्थान के महानिदेशक प्रो0 एस0सी0धमीजा ने डाॅ0 जयलक्ष्मी को बधाई दी एवं इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम, डाॅ0 राहुल कुमार, अनुराग गुप्ता, दिव्या राजपूत, अमान उल्लाह, दिप्ती चैहान, वीरेन्द्र राय, अभिलाषा चैहान, प्रज्ञा शर्मा, पूजा विश्वकर्मा, अंजुम, गौरव भाटिया, धरणीधर वाग्ले आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!