ब्रेकिंग : 450 किलो गौ मांस और 8 गोवंश खुर के साथ हरिद्वार पुलिस एवं गो स्क्वाड ने दो को किया गिरफ्तार, तीन फरार

Listen to this article

हरिद्वार। आज दिनांक 12-05-2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परीक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा गौकशी टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम सोहलपुर गाड़ा मे निसार के मकान में निसार व अन्य व्यक्ति द्वारा गोकशी की जा रही है इस सूचना पर नजदीकी पुलिस थाना कोतवाली गंग नहर को फोन कर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई तो कोतवाली गंग नहर से उ0नि0 संदीप चौहान मय का0 सुरेंद्र, का0 पवन नेगी, का0 संदीप, का0 अजयवीर को साथ लेकर सयुक्त टीम बनाकर ग्राम सोहलपुर गाड़ा में मुखबिर के बताए अनुसार दबिश दी गई तो मौके से दो अभियुक्त 1 अरबाज पुत्र इसरार। 2 चंदमियां पुत्र निसार निवासीगण ग्राम सोहलपुर गाड़ा, थाना कोतवाली गंग नहर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से लगभग 450 किलोग्राम गौ मांस, 8 गोवंश खुर, व गोकशी के उपकरण बरामद हुए। जबकि उपरोक्त अभियुक्त गण के साथ गोकशी करने वाले निम्न 3 अभियुक्त गण मौके से छत से फरार हो गए 1- निसार पुत्र सिदा 2- सलमान पुत्र इसरार 3- फरमान पुत्र निसार निवासीगण ग्राम सोहलपुर, थाना कोतवाली गंग नहर, जनपद हरिद्वार उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली गंग नहर हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या- 304/22 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- चंदमिया पुत्र निसार।
2- अरबाज पुत्र इसरार।
निवासीगण ग्राम सोहलपुर गाड़ा, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार।

फरार अभियुक्त

1- निसार पुत्र सिद्धा ।
2- सलमान पुत्र इसरार ।
3- फरमान पुत्र निसार ।
निवासीगण ग्राम सोहालपुर गाड़ा, कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार।

 

बरामदगी

1:- 450 किलोग्राम गौमांश।
2:- गौवंश के , 08 खुर ।
3:- एक कांटा/ तराजू।
4:- दो कुल्हाड़ी।
5:- चार लोहे की छूरी।
6:- एक लकड़ी का गुटखा।

 

गोवंश पुलिस टीम व कोतवाली गंगनहर पुलिस की सयुक्त टीम का विवरण :-

1:-उ0नि0 आशीष कुमार ।
2:-उ0नि0 संदीप चौहान।
3:-का0 राकेश ।
4:-का0 योगेश।
5: म0का0 वर्षा।
6:-का0 पवन नेगी।
7:-का0 सुरेंद्र।
8: का0 संदीप
9:-का0 अजयवीर।

error: Content is protected !!