ब्रेकिंग : राजधानी देहरादून में एक ही दिन में अलग-अलग 6 जगह चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

Listen to this article

घटना का विवरण :-

01 – देहरादून। दिनांक: 28-04-2022 को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत गीतापुरम पीलीकोठी के पास श्रीमती पूनम चौबे पत्नी श्री प्रियतेश चौबे निवासी गीतापुरम हर्रावाला देहरादून के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0ः 148/22 धारा: 356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
02 – दिनांक 28-04-2022 को थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत मयूरविहार शिक्षा विहार के पास श्रीमती सरोजनी सजवाण के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0: 169/22 धारा: 356 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
03 – दिनांक 28-04-2022 को थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत प्राइमरी स्कूल कोलागढ के पास श्रीमती रीना पत्नी विजय के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0: 68/22 धारा: 356 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
04 – दिनांक 28-04-2022 को थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत पित्थूवाला में श्रीमती शीला देवी के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 286/22 धारा: 356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
05 – दिनांक 28-04-2022 को थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत एकता भवन ठाकुरपुर में श्रीमती राधा देवी के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा सोने की चेन छीनने का प्रसाय किया गया। जिसमें वे चेन में लगा पेण्डल छीनकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 125/22 धारा: 356 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
06 – दिनांक 28-04-2022 को थाना सेलाकुई क्षेत्र में मुख्य बाजार में श्रीमती कुसुम थापा के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0: 100/22 धारा: 356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।


जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे। जिनके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में 07 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

अनावरण हेतु की गयी कार्यवाही :-

घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा सभी घटना स्थलों का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। साथ ही अभियुक्तों के आने व जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक करते हुए सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। विभिन्न घटना स्थलों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करने पर 02 मोटर साइकिलों पर सवार 04 संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थलों के आस-पास घटना के समय जाते हुए दिखाई दिये। फुटेज से प्राप्त अभियुक्तों के हुलिये के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर स्थानीय लोगों तथा मुखबिर द्वारा उनकी पहचान 01: जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश 02: सोनू पुत्र बुद्धराम निवासी अहमदगढ शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई तथा अभि0 सोनू का ससुराल चोरखाला सहसपुर क्षेत्र में होना तथा सोनू व जुगनू का आपस में रिश्तेदार होना ज्ञात हुआ। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभि0 सोनू उपरोक्त की ससुराल चोरखाला में दबिश दी गयी जहां मौके पर सोनू उपरोक्त के रिश्तेदारों से उनके सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनके द्वारा अभियुक्तों के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं होना बताया गया तथा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाने पर सोनू व जुगनू के साथ दिख रहे 02 अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान 01: कान्हा उर्फ कन्हैया तथा 02: बिल्लू निवासी झिंझाना के रूप में करते हुए उन्हें सोनू व जुगनू का दोस्त होना बताया गया। मौके से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के मोबाइल नम्बरों की जानकारी कर सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस टीमों को गैर जनपद/गैर प्रान्त रवाना किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा झिंझाना उ0प्र0, दिल्ली व अन्य सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गयी इस दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि अभियुक्त जुगनू व सोनू वर्तमान में दिल्ली में अपने साथी सोनू यादव के सोनिया विहार स्थित घर पर छुपे हुए हैं। उक्त सूचना से पूर्व में दबिश हेतु दिल्ली गयी टीम को अवगत कराते हुए सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी, जहाँ पुलिस टीम द्वारा सोनू यादव के साथी गुलशन को उक्त अभियुक्तों को आश्रय देने में राजपुर छतरपुर से गिरफ्तार किया गया । जिससे पूछताछ में अभियुक्त जुगनू व सोनू के सोनू यादव के साथ ऑटो में हरिद्वार जाने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सोनू यादव को नारसन हरिद्वार से दिनाँक 06-05-2022 को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में अभियुक्त जुगनू व सोनू को हरिद्वार में हाथीपुल के पास छोडना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा हाथीपुल व उसके आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक कर अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान अभियुक्तों की तलाश हेतु झिंझाना गयी पुलिस टीम को स्थानीय मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि देहरादून में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त जुगनू तथा सोनू अपने अन्य साथियों कन्हैया और बिल्लू, जो मूल रूप से झिंझाना के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में पुलिस के डर से झिंझाना के आस-पास के क्षेत्र में कहीं छुपे हुए हैं, से मिलने ग्रा0 खोकसा, झिंझाना आये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना झिंझाना से स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अभियुक्तों के मिलने के सम्भावित स्थान ग्राम खोकसा में दबिश देकर घटना में संलिप्त चारों अभियुक्तों जुगनू उर्फ जोगेन्दर, सोनू, कान्हा उर्फ कन्हैया तथा बिल्लू को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा दिनाँक 28-04-2022 को जनपद देहरादून में विभिन्न स्थानों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार करते हुए लूटी गयी चेनों को सहसपुर क्षेत्र में होरावाली रोड पर मजार जाने वाले रास्ते के पास जंगल में छुपाना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में लूटी गयी चेनों को अभियुक्तों द्वारा बताये गये स्थान से बरामद किया गया। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

01: जुगनू उर्फ जोगेन्दर पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश
02: सोनू पुत्र स्व0 बुद्ध सिंह निवासी अहमदगढ थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश
03: कन्हैया उर्फ कान्हा पुत्र राजकुमार निवासी ग्रा0 खोकसा थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश
04: बिल्लू पुत्र स्व0 दरियाब सिंह निवासी खानपुर जाटान थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त:-

01: सोनू यादव पुत्र नन्दलाल निवासी: सोनियाविहार चांद पट्टी थाना सोनिया विहार दिल्ली उम्र 25 वर्ष
02: गुलशन पुत्र सुभाष निवासी: विरालियन थाना झिंझाना उ0प्र0 हाल निवासी घोडे वाली गली छतरपुर थाना मैहरोली दिल्ली उम्र 22 वर्ष

पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ में अभियुक्त जुगनू उर्फ जोगेन्दर द्वारा बताया गया कि मैं मूल रूप से अहमदगढ थाना झिंझाना का रहने वाला हूँ तथा वर्तमान में सहसपुर क्षेत्र में चोरखाला मस्जिद के पास रहता हूँ। पूर्व में मैं छोटा हाथी चलाने का काम किया करता था, परन्तु लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी के कारण मैने छोटा हाथी बेचकर सहसपुर में एक खिलौने की दुकान खोल ली थी। दिनांक: 10-04-22 को मैं अपने ससुराल झिंझाना शामली गया था, जहां मेरी मुलाकात अपने दो अन्य साथियों बिल्लू और कन्हैया से हुई। बिल्लू गांव में ही मजदूरी का काम तथा कन्हैया पिकअप चलाने का काम करता था। उनके द्वारा मुझे बताया गया कि वर्तमान में कोई काम न होने कारण हमारी आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है, जिस पर हमने जल्दी पैसा कमाने के लालच में देहरादून में चेन स्नेचिंग की घटना करने की योजना बनाई तथा उक्त योजना में अपने एक अन्य साथी सोनू को भी शामिल कर उसे अपनी मोटर साइकिल के साथ दिनांक: 28-04-2022 को देहरादून आईएसबीटी के पास मिलने के सम्बन्ध में बताया। योजना के अनुसार दिनाँक: 28-04-22 की सुबह समय: 04:30 बजे मैं, कन्हैया और बिल्लू गांव के ही एक व्यक्ति सतपाल की पल्सर मोटर साइकिल, जिस पर हमने एक फर्जी नम्बर प्लेट लगाई थी, को लेकर देहरादून की ओर निकले। देहरादून से पहले कन्हैया ने मुझे और बिल्लू को जंगल में एक स्थान पर उतार दिया और उसके बाद मोटर साइकिल लेकर सोनू से मिलने आईएसबीटी देहरादून चला गया। कुछ समय बाद मैं और बिल्लू भी एक टैम्पो से आईएसबीटी के पास एक पुल पर पहुंचे जहाँ हमें सोनू और कन्हैया मिले। इसके पश्चात मैं और बिल्लू होंडा बाइक से तथा कन्हैया और सोनू पल्सर मोटर साइकिल से रिस्पना होते हुए मियांवाला की ओर गये, जहां तुनवाला के पास सोनू और कन्हैया ने एक महिला की चेन लूट ली तथा पुलिस की चैकिंग के डर से उन्होने वह लूटी हुई चेन मुझे और बिल्लू को दे दी। फिर हम लोग नालापानी चौक होते हुए मयूरविहार पहुंचे तो वहां मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास सोनू व कन्हैया ने एक और महिला से सोने की चेन लूटकर हमें दे दी, उसके पश्चात हमारे द्वारा निम्बूवाला कौलागढ रोड पर एक राह चलती महिला, पित्थूवाला पटेलनगर क्षेत्र में एक दुकान में बैठी बुजुर्ग महिला तथा सेलाकुई बाजार में एक महिला के साथ चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया। प्रेमनगर क्षेत्र में भी हमारे द्वारा एक महिला से चेन लूटने का प्रयास किया गया था, परन्तु उक्त घटना में हमारे हाथ केवल चेन का पैण्डल ही लगा। उक्त घटनाओं को अंजाम देने के बाद हमने सेलाकुई के पास जंगल में लूटी हुई चेनों को आपस में बांट लिया, परन्तु पुलिस द्वारा पकडे जाने के डर से हम सभी ने लूटी हुई चेनों को सहसपुर के पास के जंगल में छुपा दिया। उसके बाद सोनू अपनी मोटर साइकिल के साथ सहसपुर में ही रूक गया तथा कन्हैया जंगल के रास्ते होते हुए पल्सर मोटर साइकिल से तथा मैं और बिल्लू वहां से बस में बैठकर झिझाना आ गये। दिनाँक 30-04-2022 को सोनू भी अपनी मोटर साइकिल से झिंझाना आ गया। उसके बाद हमने दोनो मोटर साइकिलों को गांव के पास ही एक टीकरी में छुपा दिया। इसी बीच हमें जानकारी हुई कि देहरादून पुलिस हमारी तलाश मे जगह-जगह छापेमारी की कार्यवाही कर रही है, जिससे डरकर मैं और सोनू पुलिस से बचने के लिये झिंझाना से दिल्ली भाग गये तथा बिल्लू और कन्हैया झिंझाना में ही किसी गुप्त स्थान में छुप गये। दिल्ली में हम अपने एक साथी सोनू यादव के सोनिया विहार स्थित घर पर गये तथा सोनू यादव को सभी घटनाओं के बारे में बताकर पुलिस से बचने के लिये किसी सुरक्षित स्थान में ले जाने को कहा। उसके बाद सोनू यादव हमें अपने ऑटो से अपने साथी गुलशन के कमरे पर छतरपुर ले गया, जहां रात को रूकने के बाद मैं और सोनू, सोनू यादव के ऑटो से दिल्ली से बागपत होते हुए रूडकी आये तथा रात को वहां रूकने के बाद सुबह सोनू यादव हमें हाथीपुल पर छोडकर वापस चला गया। चूंकि देहरादून पुलिस द्वारा लगातार हमारी तलाश हेतु जगह-जगह छापेमारी करते हुए हमारी सहायता करने वालों की गिरफ्तारी की जा रही थी तथा पुलिस से लगातार बचने व इधर उधर छुपने में हमारा सारा पैसा समाप्त हो गया था, इसलिये हमने देहरादून में छिपाई सोने की चेनो को लाकर बेचने का फैसला किया तथा इसके लिये अपने दो अन्य साथियों कन्हैया और बिल्लू से सम्पर्क किया, जिन्होने हमें झिंझाना में मिलने को कहा। हरिद्वार से मैं और सोनू बस के माध्यम से झिंझाना शामली पहुंचे तथा जैसे ही हम लोग कन्हैया और बिल्लू से मिलने उनके बताये गये स्थान पर पहुंचे, पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया।

आपराधिक इतिहास :-

01: बिल्लू पुत्र स्व0 दरियाब सिंह :-

01: मु0अ0सं0 726/17 धारा: 307 भादवि थाना सदर बाजार सहारनपुर उ0प्र0
02: मु0अ0सं0 728/17 धारा: 25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार सहारनपुर उ0प्र0
03: मु0अ0सं0 729/17 धारा: 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना सदर बाजार सहारनपुर उ0प्र0
04: मु0अ0सं0 230/14 धारा: 379/411 भादवि थाना सिंहनीगेट, गाजियाबाद उ0प्र0
05: मु0अ0सं0 169/22 धारा: 392 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
06: मु0अ0सं0 148/22 धारा: 392 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून
07: मु0अ0सं0 68/22 धारा: 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद देहरादून
08: मु0अ0सं0 286/22 धारा: 392 भादवि थाना पटेलनगर जनपद देहरादून
09: मु0अ0सं0 125/22 धारा: 392 भादवि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून
10: मु0अ0सं0 100/22 धारा: 392 भादवि थाना सेलाकुई जनपद देहरादून

02: अभियुक्त कन्हैया पुत्र राजकुमार :-

01: मु0अ0सं0 265/19 धारा: 394/34 भादवि थाना नरेला दिल्ली
02: मु0अ0सं0 169/22 धारा: 392 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
03: मु0अ0सं0 148/22 धारा: 392 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून
04: मु0अ0सं0 68/22 धारा: 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद देहरादून
05: मु0अ0सं0 286/22 धारा: 392 भादवि थाना पटेलनगर जनपद देहरादून
06: मु0अ0सं0 125/22 धारा: 392 भादवि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून
07: मु0अ0सं0 100/22 धारा: 392 भादवि थाना सेलाकुई जनपद देहरादून

03: जुगनू उर्फ जोगेन्दर पुत्र बाबूराम :-

01: मु0अ0सं0: 83/14 धारा: 395/304/412 भादवि थाना सहसपुर जनपद देहरादून
02: मु0अ0सं0 169/22 धारा: 392 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
03: मु0अ0सं0 148/22 धारा: 392 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून
04: मु0अ0सं0 68/22 धारा: 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद देहरादून
05: मु0अ0सं0 286/22 धारा: 392 भादवि थाना पटेलनगर जनपद देहरादून
06: मु0अ0सं0 125/22 धारा: 392 भादवि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून
07: मु0अ0सं0 100/22 धारा: 392 भादवि थाना सेलाकुई जनपद देहरादून

04: सोनू पुत्र स्व0 बुद्ध सिंह :-

01: मु0अ0सं0 169/22 धारा: 392 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
02: मु0अ0सं0 148/22 धारा: 392 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून
03: मु0अ0सं0 68/22 धारा: 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद देहरादून
04: मु0अ0सं0 286/22 धारा: 392 भादवि थाना पटेलनगर जनपद देहरादून
05: मु0अ0सं0 125/22 धारा: 392 भादवि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून
06: मु0अ0सं0 100/22 धारा: 392 भादवि थाना सेलाकुई जनपद देहरादून

बरामदगी का विवरण :-

01- 05 चेन पीली धातु ।
02- 01 पेण्डल पीली धातु।

पुलिस टीम:-

01:.  दीपक कुमार, क्षेत्राधिकारी, प्रेमनगर
02:  अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी
03:  रविन्द्र यादव प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर
04:  शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कैण्ट
05:  अमरजीत सिंह थानाध्यक्ष रायपुर
06:  विनोद राणा, थानाध्यक्ष सहसपुर
07:  मनमोहन सिंह, थानाध्यक्ष सेलाकुई
08:  प्रदीप रावत, PRO व0पु0 अधीक्षक
09: व0उ0नि0 आशीष रावत, थाना रायपुर
10: व0उ0नि0 राकेश शाह, थाना कैण्ट
11: उ0नि0 अर्जुन गुसांई,
12: उ0नि0 सुनील कुमार,
13: उ0नि0धनीराम पुरोहित,
14: कां0 गम्भीर, कां0 दीप प्रकाश, कां0 रविन्द्र टम्टा, कां0 विशाल कुमार, कां0सुधीर, कां0 अमरेन्द्र,

एसओजी टीम:-

01: के0आर0पाण्डे, प्रभारी एसओजी देहरादून
02: उ0नि0ओमकांत भूषण, प्रभारी एसओजी देहात
03: कां0 किरन, कां0 ललित, कां0 अमित, कां0 अरशद, कां0 नवनीत, कां0 जितेन्द्र, कां0 मनोज कुमार, कां0 पंकज, कां0 देवेन्द्र, कां0 आशीष शर्मा

error: Content is protected !!