ब्रेकिंग : हरिद्वार में कॉलेज की छात्रा से यौन शोषण का मामला, चेयरमैन, प्रिंसिपल और छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार। दिनांक 6 मई 2022 को थाना बहादराबाद के चौकी शान्तरशाह क्षेत्र अंतर्गत स्थित अरिहंत कॉलेज (नरसिंग, d- Eled हेतु) क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने शान्तरशाह में पढ़ने वाली एक छात्रा कुमारी पूजा (काल्पनिक नाम ) ने चौकी आकर बताया कि उपरोक्त कॉलेज के (1) चेयरमैन श्री दीपक जैन पुत्र श्री सुरेंद्र जैन निवासी रेलवे रोड रोहतक हाल निवासी शिवालिक नगर रानीपुर, प्रिंसिपल


(2) LIZU James पुत्र Y james निवासी कोट्टाराकारा, थाना कोटाराकारा जिला कोल्लम केरल, और उसी कॉलेज के एक छात्र (3) रवि रंजन पुत्र दिनेश कुमार चौधरी निवासी ग्राम गोनू चक थाना पछवाडा जनपद बेगूसराय बिहार उम्र 20 वर्ष ने यौन शोषण करने के लिए बाध्य करने हेतु व्हाट्सएप पर चैटिंग करना, व्हाट्सएप कॉलिंग करना और प्रिंसिपल जेम्स द्वारा अपने छात्र रवि रंजन के द्वारा पीड़िता से बार-बार मिलने हेतु दबाव बनवाने की कोशिश कर रहे है। उपरोक्त प्रकरण में पीड़िता द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई है जिसमें सुसंगत धाराओं में अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 221/22 धारा 354 (A), 354(D), 506 IPC पंजीकृत कर अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी की गई है.
पूर्व में भी उपरोक्त कॉलेज के चेयरमैन दीपक जैन के विरुद्ध इस तरह के आरोप प्रकाश में आए हैं, परंतु पीड़िताएं या तो किसी अन्य राज्य की रहने के कारण, और कोर्ट कचहरी के चक्कर में ना करने के कारण तहरीर नहीं दे पा रही थी। अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!