ब्रेकिंग : सीएम धामी की तस्वीर वायरल, कांग्रेस ने जताई आपत्ति, केदारनाथ गर्भ गृह से जुड़ा है मामला

Listen to this article

केदारनाथ । सीएम धामी की केदारनाथ धाम के गर्भ गृह मे पूजा करते हुए फोटो वायरल हो रही हैं इसपर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसोनी ने सवाल खडे किए हैं आपको बता दें केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह में तस्वीर खींचना और वीडियो ग्राफ़ी करना प्रतिबंधित हैं।

आपको बता दें इसासे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गर्भ ग्रह से पूजा की तस्वीरें वायरल हुई हैं यहां तक की वीडियो भी लाइव  चले  हैं लेकिन कभी  भी  पीएम के साथ  का कैमरा मंदिर के गर्भ ग्रह के अंदर नहीं  गया हैं पीएम की तस्वीरें पूजा करती  हुई दिखाई  देती हैं लेकिन धामी की तस्वीर तो अंदर से खींची गई हैं।

error: Content is protected !!