ब्रेकिंग : भाजपा ने उपचुनाव के लिए चंपावत सीट पर प्रत्याशी किया घोषित

Listen to this article

उत्तराखंड। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चंपावत में उपचुनाव को लेकर कल घोषणा हो चुकी है। ऐसे में अब बीजेपी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।

आपको बता दें कुछ दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने चंपावत में उप चुनाव की घोषणा की थी, जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चंपावत में उपचुनाव को लेकर जोर -शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि 2022 में चुनाव में जितने वाले चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए खाली की थी। जिसके बाद अब सीएम धामी उपचुनाव चंपावत से चुनाव लड़ेंगे, और साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें चंपावत का प्रत्याशी घोषित भी कर दिया है।

बीजेपी ने सीएम धामी को अपना प्रत्याशी घोषित तो कर दिया है, लेकिन अब यह देखना होगा कि सीएम धामी को टक्कर देने वाला चंपावत सीट से उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आज शाम तक कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!