हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल के चुनाव संयोजक एवं चुनाव अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 4 मई को दोपहर 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक वोटिंग का कार्य संपन्न कराया जाएगा।
वोटिंग काली कमली वाली धर्मशाला रेलवे रोड हरिद्वार में होगी और यह निर्णय लिया गया कि कोई भी वोटर चुनाव स्थल पर अपना मोबाइल फोन नहीं ले जा सकता अगर किसी वोटर का मोबाइल फोन उसके पास पाया जाता है तो उसके मोबाइल फोन को जप्त करने के साथ-साथ उसके द्वारा किए गए मतदान को भी निरस्त कर दिया जाएगा। चुनाव अधिकारियों द्वारा यह निर्णय भी लिया गया कि मास्क लगाना अनिवार्य होगा और 3 गज की दूरी का भी ध्यान रखा जाएगा जिससे कि किसी भी तरह की कोरोना की गाइडलाइंस का उल्लंघन ना हो।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आज इनको दिया समर्थन
हरिद्वार। व्यापार मण्डल के संरक्षक ओम प्रकाश जमदग्नि के प्रतिष्ठान होटल पार्क ग्रैंड में शहर हरिद्वार व्यापार मण्डल संबद्ध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चुनाव में प्रतिभाग कर रहे प्रत्याशी गणों को पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार व भाजपा के कद्दावर नेता स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने अध्यक्ष पद पर राजीव पराशर, महामंत्री पद पर अमन शर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर राकेश खन्ना को आशीर्वाद प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा तथा किसी भी प्रकार की दबाव की राजनीति नही चलने दी जायेगी श्री ओम प्रकाश जमदग्नि ने कहा कि व्यापारियों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों की हर समस्या का समाधान अति शीघ्र किया जाएगा व्यापारी हित सर्वोपरि है।
जिला महामंत्री संजीव नैयर, वरिष्ठ व्यापारी नेता आशुतोष शर्मा, युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, बिट्टू पालीवाल, अरुण राघव, राजन सेठ, राहुल शर्मा, राकेश खन्ना मधुसूदन शर्मा , गौरव मेहता, व्यापारी नेता उपस्थित रहेे।