हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा चौकी प्रभारी सोत बी उप निरीक्षक संजय नेगी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही थी, इसी क्रम में दिनांक 30/04/2022 को उपनिरीक्षक संजय नेगी द्वारा हमराही कर्मचारी गणों के साथ चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग पुरानी सब्जी मंडी के पास कलियर रोड पर दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर चेक किया गया तथा तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 760 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन (327 इंजेक्शन PHENIRAMIN MALEATE तथा 433 इंजेक्शन LEGESIC BUPRENORPHINE) बरामद किए गए, जिनका प्रयोग आजकल की युवा पीढ़ी द्वारा नशे के रूप में किया जा रहा है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों
1.मोमिन उर्फ बोना पुत्र घसीटा निवासी ग्राम बेडूपुर थाना कलियर हरिद्वार। 2. अल्तमस पुत्र राशिद निवासी ग्राम किरतपुर थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल मुकरपुर कलियर हरिद्वार। 3. रिजवान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम मुकरपुर थाना कलियर हरिद्वार। को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर *मुकदमा अपराध संख्या 361/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त गणों से बरामद प्रतिबंधित अवैध नशे के इंजेक्शनो के क्रय–विक्रय के स्रोतों की जानकारी की जा रही है साथ ही अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. मोमिन उर्फ बोना पुत्र घसीटा निवासी ग्राम बेडूपुर थाना कलियर हरिद्वार
2. अल्तमस पुत्र राशिद निवासी ग्राम किरतपुर थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल मुकरपुर कलियर हरिद्वार
3. रिजवान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम मुकरपुर थाना कलियर हरिद्वार.
बरामदगी :-
• 327 प्रतिबंधित इंजेक्शन PHENIRAMIN MALEATE .
• 433 प्रतिबंधित इंजेक्शन LEGESIC BUPRENORPHINE.
• 11,610/– रुपए नगद
• दो मोटरसाइकिल
पुलिस टीम :-
१. SHO देवेंद्र चौहान
२. SI i/c संजय नेगी (चौकी प्रभारी सोत बी)
३. C रामवीर
४. C बिपिन चंद्र
५. C लईक अहमद