देश में तेजी से बढ़ रहा है कोविड के मामलों के मद्देनजर उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं और हर नए दिन नए नए आदेश जारी किए जा रहे हैं। आज एक और नया आदेश जारी हुआ है। शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु मासिक परीक्षा का लेकर माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने एक नया आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जिन माध्यमिक विद्यालयों में परिषदीय परीक्षाऐं संचालित की गयी हैं, उन विद्यालयों में माह अप्रैल, 2022 की मासिक परीक्षा जूनियर एवं माध्यमिक स्तर पर आयोजित न की जायं तथा अन्य समस्त विद्यालयों में मासि%