कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर लगाए लोकतंत्र की हत्या के आरोप, ईडी ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार, कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, हरिद्वार से किसका लड़ना तय!

Listen to this article

लोकसभा चुनाव के मतदान में कुछ ही दिन बाकी है लेकिन देश में आज राजनीतिक पर चढ़ा रहा दिल्ली में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के खाते फीस करने और लोकतंत्र की हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए तो वही देर शाम होते-होते एड ने शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है वहीं तीसरी तरफ कांग्रेस ने 57 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है हालांकि अभी उत्तराखंड की हरिद्वार और नैनीताल सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है।

 

कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा कई वरिष्ठ नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे‌। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर लोकतंत्र की हत्या करने तथा कांग्रेस को खत्म करने के गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऐसे में कांग्रेस के सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। कांग्रेस के पास किसी को भी ₹2 देने का फंड नहीं है और कांग्रेस के नेता एक राज्य से दूसरे राज्य में सफर भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा है कि 2017 और 2018 के एक मामले में कांग्रेस पार्टी को 14 लाख रुपए बकाया जमा कराना था, जिसको लेकर अचानक नोटिस भेजे जाने के बाद लगभग 200 करोड़ से ज्यादा का कांग्रेस पार्टी का फंड फ्रीज कर दिया गया है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि इनकम टैक्स नियमों के मुताबिक ऐसे मामलों में सिर्फ अधिकतर ₹10000 की पेनल्टी लगाई जाती है लेकिन किस तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और विपक्ष को खत्म करने का काम किया जा रहा है यह किसी से छुपा नहीं है। साथ ही उन्होंने इलेक्टोरल बांड मामले में भी भाजपा को घेरने की कोशिश की, उन्होंने आरोप लगाया कि हजारों करोड़ों रुपए का चंदा इलेक्टोरल बांड के माध्यम से लिया गया, यह भी किसी से छुपा नहीं है और इलेक्शन कमीशन से लेकर देश का मीडिया और कोर्ट सब चुपचाप बैठे देख रहे हैं।

ईडी ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार

जहां एक और कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज किए गए, तो वहीं देर शाम शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने उनके घर पर गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दे की अरविंद केजरीवाल को आज ही हाई कोर्ट से झटका लगा था और इसके बाद ईडी के अधिकारी अपनी टीम और पुलिस फोर्स के साथ उनके घर पर पहुंच चुके हैं, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उनके हजारों समर्थक सड़कों पर उतर चुके हैं और दिल्ली में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं।

कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची

वहीं देर शाम कांग्रेस ने भी लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने लगभग सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, हालांकि अभी तक उत्तराखंड की हरिद्वार में नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है। सूत्र बताते हैं कि हरिद्वार लोकसभा से हरीश रावत के पुत्र का नाम लगभग फाइनल हो चुका है और नामांकन की प्रक्रिया भी हरीश रावत ने फोन पर अपने समर्थकों को कहकर शुरू कर दी है, आज कांग्रेस के तेलू राम ने दो नामांकन पत्र लिए हैं। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि हाईकमान की मुहर के बाद कांग्रेस की सूची में हरिद्वार और नैनीताल पर किस प्रत्याशी का नाम सामने आएगा।

error: Content is protected !!