अपने बेटे को राजनीति में लॉन्च कर रहे हरीश रावत, कांग्रेस से टिकट मिलना तय, नैनीताल से इस प्रत्याशी को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की

Listen to this article

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक हरिद्वार सीट पर हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत का टिकट लगभग कंफर्म हो चुका है और इसको लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं‌। शनिवार को हरीश रावत अपने पुत्र को हरिद्वार लेकर पहुंच रहे हैं और उनके कार्यकर्ताओं में भी उत्साह दिख रहा है। रामपुर तिराहा से लेकर नरसिंह बॉर्डर और रास्ते में वह कार्यकर्ताओं से मिलते हुए हर की पौड़ी गंगा पूजन में शामिल होंगे वहीं देर शाम वह रायवाला होते हुए देहरादून पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि हरिद्वार सीट पर काफी असमंजस के बाद हरीश रावत ने खुद चुनाव लड़ने से इनकार किया और उसके बाद उनके पुत्र विरेन्द्र रावत को टिकट मिलना लगभग तय हो गया। वहीं नैनीताल सीट की बात करें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र पाल को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। बताया जाता है कि 2002 में एनडी तिवारी के मुख्यमंत्री बनने के बाद नैनीताल सीट पर उपचुनाव में महेंद्र पाल को जीत हासिल हुई थी और वह एक बार नैनीताल सीट से सांसद रह चुके हैं। हरिद्वार लोकसभा में मामला दिलचस्प होता दिख रहा है। जहां भाजपा से त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस से वीरेंद्र रावत, बसपा से भावना पांडे और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार चुनाव मैदान में हैं। वही देखना होगा कि 4 जून को जब काउंटिंग होगी तो हरिद्वार की जनता किसे अपना सांसद चुनेगी।

error: Content is protected !!