हरिद्वार। उत्तराखंड में पड़ रही गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है मार्च में तो एक भी दिन वर्षा नहीं हुई। तो वही अप्रैल में मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया था जिसका कुछ खास प्रभाव होता नहीं दिख रहा है और गर्मी का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। गर्मी बढ़ने के कारण कई जगह आग लगने की सूचना भी मिल रही है। कहीं जंगल जल रहे हैं तो कहीं फैक्ट्रियों में आग लग रही है। गुरुवार को हरिद्वार के रुड़की अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंडावर चेकपोस्ट के पास सुबह करीब चार बजे प्लास्टिक का दाना बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई फैक्ट्री के कर्मचारियों के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बहुत ज्यादा थी जिस कारण फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। जिसके बाद रुड़की फायर स्टेशन से भी गाडी मंगवाई गई और घंटो की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आपको बता दें कि मंडावर चेकपोस्ट के पास एक कारोबारी की प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री है। गुरुवार सुबह करीब चार बजे फैक्ट्री में किसी कारण आग लग गई फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग भयंकर होने के कारण रुड़की से भी फायर ब्रिगेड की गाडी मंगवाई गई।
आग बुझाने में तीनो गाड़ियों का पानी खत्म हो गया जिसके बाद पास की ही एक फैक्ट्री से गाडियों में पानी भरा गया और कई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फैक्ट्री में भारी मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण आग से फैक्ट्री की कई दीवारे भी गिर गई और फैक्ट्री में रखी मशीनों के साथ लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।