हरिद्वार। हरिद्वार स्थित गंगा किनारे एक होटल पर दिल्ली से आई तीन युवतियों ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। लड़कियों का आरोप है कि 31 मार्च को तीनों लड़कियां दिल्ली से हरिद्वार स्थित एक निजी होटल में रुकने के लिए आई थी। जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन पहले ही एक रिवर फेसिंग कमरा करीब ₹7000 में बुक कराया था। तब यह भी बात हुई थी कि अगर दो से ज्यादा सदस्य होते हैं तो एक सदस्य के लिए कमरे में ही अलग व्यवस्था कर दी जाएगी। जिसके अतिरिक्त पैसे का भुगतान करने के बात पर सहमति बनी थी। लड़कियों ने अपनी तैयारी में बताया है कि रात को जब वह होटल पहुंचे तो उन्हें होटल के मालिक ने तीसरी युवती के लिए अलग कमरा बुक कराने के लिए कहा। इस पर उन्होंने मेक माय ट्रिप पर एक कमरा बुक करा लिया। लेकिन होटल मालिक ने मेक माय ट्रिप से बुक कराया कमरा देने से इंकार कर दिया और कहा कि हमारे पास कोई कमरा नहीं है। आपको हायर लेवल का कमरा बुक कराना होगा। इस पर बात बिगड़ी और कहां सुनी तक जा पहुंची, लड़कियों का आरोप है कि उनको बुरा भला कहा गया। साथ ही उन्होंने बताया कि जब वह सब का वीडियो बना रही थी तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
क्या कहते हैं होटल मालिक
तो वहीं इन सबके बीच होटल मालिक का कहना है कि दिल्ली से 3 लड़कियां उनके यहां होटल में आई थी। और उनसे पहले की बातचीत के अनुसार एक कमरे में सिर्फ दो लोग के रहने की इजाजत दी गई थी। लेकिन वह तीनों एक ही कमरे में रहने को लेकर तुली हुई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि होटल धर्मनगरी में गंगा किनारे हैं और यहां कानून के मुताबिक गंगा के आसपास शराब पीने पर पाबंदी है और वह होटल में शराब पीने पर उतारू थी उन से मना करने पर उन्होंने होटल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और जिद पर तुली रही। साथ ही उन्होंने बताया कि वह मीडिया से होने की धमकी भी दे रही थी। उनका कहना है कि लड़कियों के द्वारा किया गया दुर्व्यवहार होटल में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है और वह अब उनके खिलाफ कोर्ट का सहारा लेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस भी न्यूज़ पोर्टल ने बिना उनका पक्ष जाने उनके खिलाफ खबर डाली है उन सब के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा। तो वही इन सब के बीच पुलिस का कहना है कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज हो गया है और आगे की जांच की जा रही है।