ब्रेकिंग : उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, इस गैंगस्टर की 153 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Listen to this article

उत्तराखंड एसटीएफ ने गैंगेस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विवादित प्रापर्टी डीलर यशपाल तोमर से जुड़ी डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।

एसटीएफ उत्तराखंड की राज्य गठन उपरांत गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही ,एक सौ त्रिपन करोड़ की चल अचल सम्पत्ति की कुर्की के आदेश हुए जारी।

उत्तर प्रदेश(उत्तराखंड)गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम 1986 का प्रयोग करते हुए एस. टी.एफ. उत्तराखंड ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की एक सौ त्रिपन करोड़ उनतीस लाख(1532932822) की अचल व चल संपत्ति जिसमे लक्सरी वाहन में बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर आदि को जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के विधिवत आदेश से कुर्क कराया।

आदेश में संबंधित तहसीलदार हरिद्वार,दादरी,बड़ौत, लोनी व पूर्वी दिल्ली को प्रशासक किया गया नियुक्त
उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स की विभिन्न टीम कुर्क वाहनों और आदेश की तामील को उत्तर प्रदेश,दिल्ली रवाना की गई गैंग के अन्य सदस्य एस. टी. एफ.उत्तराखंड के रडार पर, शीघ्र होगा पूरे गैंग पर शिकंजा।

जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। गैंगेस्टर यशपाल तोमर की वेस्ट यूपी के साथ ही उत्तराखंड में कई स्थानों पर संपत्ति है। जिनके खिलाफ एसटीएफ ने डीएम के आदेश के बाद कार्रवाई की है। एसटीएफ ने कुछ माह पूर्व वेस्ट यूपी के रहने वाले यशपाल तोमर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित ज्वालापुर और कनखल थाने में जमीनों से जुड़े दो अलग-अलग मुकदमे यशपाल तोमर के खिलाफ दर्ज हैं। उस पर जमीनों पर कब्जे और खरीद-फरोख्त में हेराफेरी के आरोप हैं।

error: Content is protected !!