हरिद्वार। रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव पर देश में निकली शोभा यात्राओं पर हुए पथराव आगजनी और लड़ाई झगड़े के बाद अब हरिद्वार पुलिस भी सतर्क हो गई है।
आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 को पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सिटी के नेतृत्व में आवश्यक पुलिस बल के साथ कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित अति संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च के दौरान ड्रोन कैमरे से छतों पर निगरानी की गई।
क्षेत्र के लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनाये रखने की अपील की गई।