हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र स्थित सत्यम विहार में एक होटल के निर्माण के दौरान हाई टेंशन लाइन से झुलसे मजदूर की घटना से सनसनी फैल गई। क्योंकि मामला गंभीर था इसलिए एचआरडीए वीसी अंशुल सिंह ने भी मामले का संज्ञान लिया और अवैध निर्माण को सील करने के निर्देश दिए गए, मौके पर पहुंची प्राधिकरण टीम ने होटल को सील कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी होटल स्वामी को नोटिस दिया गया था और कंपाउंड कराने की बात कहकर काम न करने की बात भी होटल स्वामी द्वारा बात रखी गई थी। लेकिन इसके बावजूद होटल में काम करवाया जा रहा था। वहीं अब एचआरडीए वीसी के निर्देश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिए गए है।
आपको बता दे कि शनिवार को उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित सत्यम विहार में स्वीटी कोहली होटल का निर्माण कार्य करवा रही थी। जिसमें होटल के पास से जा रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर झुलस गया। जिसको तत्काल स्थानीय लोगों और अन्य लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इस गंभीर घटना से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, जिन पर विराम लगाते हुए एचआरडी वीसी के निर्देश पर तत्काल एक्शन लेते एचआरडीए कर्मचारियों ने होटल को सील कर दिया गया और अब 14 दिन के नोटिस पिरियड के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
नहीं अभी बताया गया कि होटल स्वामी को इससे पहले भी आचार्य डीएनए नोटिस जारी किया था और होटल स्वामी द्वारा काम न करने की बात कह कर कंपाउंड करने का आश्वासन भी दिया गया था। जिसका उल्लंघन करने पर अब अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।