हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार के साकेत धाम में 26 वां वार्षिकोत्सव पूरे धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। तो वही आश्रम के महंत रघुवीर दास त्यागी एवं हरिद्वार के वैष्णव अखाड़े के तमाम वरिष्ठ संतो ने रामानुज दास को चादर ओढ़ाकर महंताई भी ग्रहण करवाई।
श्री साकेत धाम के 26 वें वार्षिक उत्सव की शुरुआत दिनांक 14 अप्रैल को आश्रम में अखंड रामायण पाठ के साथ हुई जिसका समापन दिनांक 15 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ हुआ
एवं आश्रम में शाम को भजन संध्या भी आयोजित हुई और आज दिनांक 16 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आश्रम में प्रातः सुबह हरिद्वार के तमाम अखाड़ों के संतों ने पहुंचकर रामानुज दास को चादर एवं पट्टा अभिषेक करके आश्रम की जिम्मेदारी सौंप दी।
इस अवसर पर महंत रघुवीर दास त्यागी के शिष्य रामानुज दास का कहना है कि जो अखाड़े की परंपरा है मैं उन का पालन करूंगा। महंत आई समारोह के बाद आश्रम में भोजन भंडारा हुआ जिसमें सभी संत गणों एवं भक्तों को प्रसाद खिलाया गया।
इस अवसर पर कई साधु संत के अलावा अखाड़े और आश्रम से जुड़े सैकड़ों भक्त शामिल हुए।