भाजपा ने लोकसभा चुनाव की पांचवी सूची जारी करते हुए 111 लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान किया है और इस सूची में भाजपा ने कई बड़े शहरों को टिकट दिया है। हालांकि जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में पहले से हो रही थी, आखिरकार हुआ भी वैसा ही। पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी का टिकट बीजेपी ने काटकर योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को दे दिया है। मेनका गांधी को भाजपा ने एक बार फिर सुल्तानपुर से प्रत्याशी बनाया है, वही विश्व विख्यात रामायण में राम का अभिनय करने वाले अभिनेता अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ से, तो बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानाउत को भाजपा ने हिमाचल के मंडी से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
वहीं बिहार की बात करें तो भाजपा ने बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद और सारण से राजीव प्रताप रूडी को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। तो वहीं उड़ीसा के संबलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है।
क्यों कटा वरूण गांधी का टिकट?
अपनी बात को खुलकर सार्वजनिक सभाओं में रखने और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का खुलकर विरोध करने का परिणाम पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को भुगतना पड़ा है। वरुण गांधी लगातार पीएम मोदी के गलत फैसलों का खुलकर विरोध करते आ रहे थे। हालांकि राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि वरुण गांधी को समाजवादी पार्टी पीलीभीत से प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार सकती है।