जूना अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने किया सिद्ध बाबा शंकर गिरि आश्रम का लोकार्पण

Listen to this article

हरिद्वार। आज हरिद्वार में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सिद्ध बाबा शंकर गिरि आश्रम का लोकार्पण जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के कर कमलों द्वारा हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य जी ने कहा “यद्यपि संन्यासी होने का अर्थ अंबर, अग्नि, जल, पवन और प्रकाश होना है। तथापि भक्तों, साधकों और अतिथि-अभ्यागतों एवं पारमार्थिक प्रवृत्तियों के संपोषण के लिए आश्रमों का उचित प्रबंधन भी आवश्यक है।”

साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी अशोक गिरि जी महाराज के सद्-संकल्प से निर्मित “सिद्ध बाबा शंकर गिरि आश्रम” सनातन धर्म की पताका को और ऊंचा फहराएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मैं भी कार्यक्रम में शिरकत की और संतों का आशीर्वाद लिया।

 

इस अवसर पर जूना अखाड़े के अध्यक्ष स्वामी प्रेमगिरि जी महाराज, महामण्डलेश्वर पूज्य महावीर गिरि महाराज, महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी संजय गिरि महाराज, स्वामी कर्णपुरी जी महाराज, स्वामी सोमदेव गिरि महाराज, स्वामी देवानंद सरस्वती, कोठारी धीरेंद्र पुरी समेत अनेक पूज्य संत और गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!