जगदीश आश्रम में ब्रह्मलीन शंभू देव महाराज के 47 वें निर्माण महोत्सव का हुआ आयोजन

Listen to this article

हरिद्वार। आज हरिद्वार के श्री जगदीश आश्रम में ब्रह्मलीन श्री 108 पंडित शंभू देव महाराज का 47 वां निर्माण महोत्सव आयोजित हुआ। कार्यक्रम में हरिद्वार के तमाम अखाड़ों के वरिष्ठ संतो ने पहुंच कर ब्रह्मलीन पंडित शंभू देव महाराज को श्रद्धांजलि दी।

दिनांक 12 अप्रैल को आश्रम में श्री गरीबदास जी महाराज की पवित्र वाणी का अखंड पाठ प्रारंभ हुआ जिसका समापन दिनांक 14 अप्रैल को भोग डालने के बाद हुआ एवं 14 अप्रैल की रात्रि को आश्रम में मां भगवती का विशाल जागरण हुआ जिसमें अन्य राज्यों से पहुंचकर श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। आज दिनांक 15 अप्रैल को आश्रम में प्रातः संतो पुरुषों के प्रवचन हुए एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें तमाम वरिष्ठ संतो ने पंडित शंभू देव महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार रखें एवं बताया कि उन्होंने सदैव सनातन धर्म के हित की बात की एवं वह अहिंसा के पुजारी थे। इस अवसर पर स्वामी योगेंद्र आनंद शास्त्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ब्रह्मलीन सदगुरुदेव के दिखाएं गए पद चिन्हों पर पूरी तरह चलने की कोशिश करता हूं और आश्रम से जुड़े भक्तों गणों को भी उन्हीं के दिखाए हुए रास्ते पर चलने को कहता हूं।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवार के हित के साथ-साथ समाज में रह रहे अन्य गरीब एवं पिछड़े लोगों के हितों की भी रक्षा करनी चाहिए और जहां तक हो सके हमें उनकी मदद करनी चाहिए। यही किसी भी महान पुरुष को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर अनंतानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रामानुज सरस्वती, स्वामी हरीवल्लभ देव शास्त्री, महंत रवि देव शास्त्री, महंत जसविंदर सिंह शास्त्री, महंत मोहन दास, प्रेमानंद महाराज, महंत सूरज दास, महंत बिहारी शरण, महंत दुर्गादास आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!