हरिद्वार। दिनांक 11-04-2022 को वादी राम केवल पुत्र राम लखन नि ० आर ० पी ० इंजिनियरिंग वर्कस प्लाट न०-43 सेक्टर -07 सिडकुल हरिद्वार की लिखित तहरीर के अधार पर अज्ञात चोरो द्वारा उपरोक्त आर ० पी ० इंजिनियरिंग वर्क्स कम्पनी सिडकुल से टर्न टेबल स्ट्रीथ मशीन चोरी करने के एवज में थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-226 / 2022 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही : उपरोक्त घटना की गम्भरीरता को देखते हुए घटना का अनावरण हेतु पुलिस उप – महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव पुलिस अधीक्षक नगर महोदय / क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा दिनांक 12.04.2022 को मुखविर खास की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग के दौरान महिंद्र चौक थाना सिडकुल से अभियुक्त आशु कटारिया सन पुत्र चंद्रशेखर कटारिया दौडवशी रोशनाबाद थाना सिडकुल उम्र 21 वर्ष 2- प्रवीण कटारिया पुत्र राजा कटारिया नि ० दौडवशी रोशनाबाद थाना सिडकुल उम्र 23 वर्ष व 3- आशीष पुत्र देवेंद्र सिंह नि ० हजारी बाग लाटोवाली कनखल हरिद्वार हाल नि ० मोनु का मकान नियर टैम्पो स्टैण्ड सुभाष नगर थाना ज्वालापुर उम्र 26 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त मे चोरी की गयी टर्न टेबल स्ट्रीथ मशीन मय घटना में प्रयुक्त टैम्पो विक्रम न०- UKO8K – 0554 सहित गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तगणो को मय माल माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरप्तार अभियुक्त :-
1- आशु कटारिया सन पुत्र चंद्रशेखर कटारिया दौडवशी रोशनाबाद थाना सिडकुल
2- प्रवीण कटारिया पुत्र राजा कटारिया नि ० दौडक्शी रोशनाबाद थाना सिडकुल
3- आशीष सन पुत्र देवेंद्र सिंह नि ० हजारी बाग लाटोवाली कनखल हरिद्वार हाल नि ० मोनु का मकान नियर टैम्पो स्टैण्ड सुभाष नगर थाना ज्वालापुर
बरामदगी का विवरण :-
1- कम्पनी से चोरी टर्न टेबल स्ट्रीथ मशीन
पुलिस टीम :-
1- श्री प्रमोद उनियाल प्र ० नि ० थाना सिडकुल
2 – उ ० नि ० दिनेश रावत थाना सिडकुल
3- का 0 640 जितेन्द्र रावत थाना सिडकुल
4- कानि 0 522 तनवीर अली थाना सिडकुल