ब्रेकिंग : मनसा देवी मार्ग से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरफ्तार, ऐसे देता था चोरी को अंजाम

Listen to this article

हरिद्वार। दिनांक 09.04.22 को वादी श्री गुरपाल सैनी पुत्र श्री बिशम्भर सिंह सैनी नि0 गली नंबर बी-2, सुभासनगर, ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा लिखित तहरीर बाबत अभि0 अज्ञात द्वारा वादी की मोटर साईकिल संख्या UK08T7282 को मंशा देवी मन्दिर मार्ग से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 132/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह कुमाई के सुपुर्द की गयी। अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री राकेन्द्र कठैत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी कर पुलिस टीम दिनांक 10.04.2022 को मोतीचूर तिराहा पर चैंकिंग में मामूर थी, जहाँ पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी ग्राम ड़ाण्डी पोस्ट इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मो0सा0 सीडी 100 नं0 यू0के0 08 एपी 9403 की बरामदगी की गयी, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की गयी, तो उक्त मो0सा0 थाना ज्वालापुर हरिद्वार से चोरी होना ज्ञात हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना ज्वालापुर को सूचित किया गया एवं अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की गयी, तो अभियुक्त द्वारा मंशा देवी पैदल मार्ग से भी एक मो0सा0 को चोरी करना बताया गया, जिसके पार्ट्स निकालकर उसके द्वारा औ0 क्षेत्र हिलबाईपास पीर मजार को जाने वाले रास्ते में झाडियो में छिपाना बताया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को ले जा कर औ0क्षेत्र हिलबाईपास रोड़ पर पीर की मजार की ओर जाने वाली पैदल मार्ग कोतवाली नगर हरिद्वार से अभियुक्त की निशांदेहीप पर मो0सा0 नं0 UK08T7282 के निम्न पार्ट्स की बरामदगी की गयी, जिनका इंजन नम्बर व चैचिस नम्बर का मिलान किया गया तो उक्त चोरी किये गये मो0सा0 से मिलान पाया गया। अभियुक्त से बरामद ज्वालापुर से चोरी मो0सा0 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा एवं थाना कोतवाली नगर की चोरी की गयी मो0सा0 के पार्ट्स को कोतवाली पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त :-

1. गौरव कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी ग्राम ड़ाण्डी पोस्ट इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार

बरामदगी का विवरण :-

1- चोरी गये मोटर साईकिल के पार्ट्स – दो टायर मय रिम, मो0सा0 की टंकी कवर जिस पर hero honda लिखा है, तथा क्रैंक, चेन कवर, रिंग पिस्टन, शॉकर, बैक चेन सैट, टाइमिंग चेन, इंजन के कुछ छोटे- बडे कलपुर्जे
2- एक मो0सा0 सीडी 100 नं0 यू0के0 08 एपी 9403 थाना ज्वालापुर से सम्बन्धित

आपराधिक इतिहास :-

➢ मु0अ0सं0 132/22 धारा 379,411 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार
➢ मु0अ0सं0 177/22 धारा 379,411 भादवि कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
➢ मु0अ0सं0 129/21 धारा 25/4 शस्त्र अधि0 थाना रायवाला देहरादून

पुलिस टीम :-

1. प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत कोतवाली नगर हरिद्वार ।
2. व0उ0नि0 मनोहर सिंह भण्डारी कोतवाली नगर हरिद्वार ।
3. उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह कुमाई चौकी प्रभारी खडखडी कोत0 नगर
4. कानि. 47 जितेन्द्र सिंह कोतवाली नगर हरिद्वार
5. का0 1193 सौरभ, कोतवाली नगर हरिद्वार
6. का0 588 सुमित, कोतवाली नगर हरिद्वार
7. का0 199 दीवान सिंह, कोतवाली नगर हरिद्वार।
5. का0. 08 शशिकान्त त्यागी, कोतवाली नगर हरिद्वार।

error: Content is protected !!