हरिद्वार। दिनांक 09.04.22 को थाना कोतवाली नगर हरिद्वार पर वादिया राजेश्वरी बिष्ट पुत्री श्री बलवीर सिंह बिष्ट निवासी गढखाटल थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी द्वारा लिखित तहरीर बाबत अभि0 अमन राजपूत पुत्र नामालूम निवासी नामालूम द्वारा वादिया को नौकरी का झांसा देकर उसके 02 मोबाईल फोन व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 129/22 धारा 420,379 भादवि बनाम अमन राजपूत पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 सन्तोष सेमवाल द्वारा के सुपुर्द की गयी, अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री राकेन्द्र कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा द्वारा सीआईयू हरिद्वार के सहयोग से अभियोग में गहन सुरागरसी पतारसी कर विभिन्न सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन किया गया, तथा दिनांक 10.04.22 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अमान सिद्दकी उर्फ सावेज उर्फ अमन पुत्र परवेज सिद्दकी निवासी दारूल उलम रोड महल चौक थाना कोतवाली देबवन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष को समय 21.05 बजे ऋषिकुल रामघाट कोतवाली नगर हरिद्वार से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गये निम्न सामान बरामद किया गया, अभियुक्त उपरोक्त से मुकदमे से सम्बन्धित माल के अतिरिक्त एक मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर रंग काला जो कि दिल्ली से चोरी होना ज्ञात हुआ है, व एक गले की चैन सफेद धातू की बरामद हुई। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैने यू ट्यूब पर YOUR AMAN नाम से एक चैनल बनाया है जिस पर मै बेरोजगारों को नौकरी दिलाने सम्बन्धी विडियों डालता हूं, तथा मैने चैनल पर अपना मोबाईल नम्बर भी डाला है जिस पर जिन लोगो को नौकरी चाहिये होती है वह मुझसे बात करते है जो लोग मेरी बातों मे आ जाते है उन्हे बुला लेता हूं तथा उन्हे अपने विश्वास में लेकर उनके मोबाईल व सामान आदि चुरा ले जाता हूं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त में धारा 411,468 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभि0 से बरामद चोरी की मोटर साईकिल व एक सफेद धातु की चैन के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर दिनांक 10.04.2022 को मु0अ0स0 133/22 धारा 41/102 द0प्र0सं0, 420,411 भादवि तथा
आज दिनांक 11.04.2022 को श्रीमती कमलजीत कौर पत्नी तेजी नि0 माधोपुर सदर फगवारा जिला कपूरथला पंजाब द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अमान उपरोक्त के विरूद्ध वादिया के साथ धोखाधडी कर नौकरी का झाँसा देकर हरिद्वार स्थित गंगेश व्यू होटल से वादिया का मोबाइल फोन ओपो, गले की चाँदी की चैन, एक जोडी पायल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 134/22 धारा 379,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत करवाया गया है, जिसमें अभियुक्त से बरामद एक सफेद धातु की चैन को वादिया द्वारा अपनी चैन के रूप में शिनाख्त की गयी। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा, तथा अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर मु0अ0सं0 134/22 से सम्बन्धित अन्य चोरी किये गये माल की बरामदगी के प्रयास किये जायेगें।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1.अमान सिद्दकी उर्फ सावेज उर्फ अमन पुत्र परवेज सिद्दकी निवासी दारूल उलम रोड महल चौक थाना कोतवाली देबवन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0
बरामदगी का विवरण –
1. मोबाईल फोन ओप्पो ए-71
2- मोबाईल फोन ओप्पो ए-54
3- एक मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर
4- एक चैन सफेद धातू की
आपराधिक इतिहास-
➢ मु0अ0सं0 129/22 धारा 420,379,411,468 भादवि कोतवाली नगर हरि0
➢ मु0अ0सं0 133/22 धारा 41/102 द0प्र0सं0 420,411 भादवि कोत0 नगर
➢ मु0अ0सं0 134/22 धारा 379,420,411 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार
➢ मु0अ0सं0 041260/19 धारा 379 भादवि थाना बजीराबाद दिल्ली।
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत कोतवाली नगर हरिद्वार ।
2. व0उ0नि0 मनोहर सिंह भण्डारी कोतवाली नगर हरिद्वार ।
3. उ0नि0 सन्तोष सेमवाल चौकी प्रभारी मायापुर कोत0 नगर हरिद्वार
4. कानि. 314 सतीश नौटियाल कोतवाली नगर हरिदवार
5. कानि. 1043 नैनपाल सिंह कोतवाली नगर हरिद्वार
6. कानि0 08 शशिकान्त त्यागी, कोतवाली नगर हरिद्वार
7. उ0नि0 रणजीत तोमर, प्रभारी सीआईयू हरिद्वार
8. हे0का0 सुन्दरलाल, सीआईयू हरिद्वार
9. का0 वसीम, सीआईयू हरिद्वार
10. का0 अजय, सीआईयू हरिद्वार