ब्रेकिंग : हरिद्वार में संत समाज ने किया पानी के प्याऊ का लोकार्पण, दीपक रावत पर समाजसेवी ने लगाए गंभीर आरोप

Listen to this article

हरिद्वार। आज हरिद्वार के पोस्ट आफिस, जूना अखाड़ा चौक स्थित पानी के प्याऊ का श्री श्री १००८ महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरी जी महाराज श्री महन्त भारत माता मन्दिर हरिद्वार के आशीर्वाद से हरिद्वार में आटो विक्रम स्टैण्ड में बडोला जी वैलफेयर फाउण्डेशन रजि० हरिद्वार ने जनहित में, सार्वजनिक प्याऊ का निर्माण करवा कर जनहित में समर्पित किया।

इस सार्वजानिक प्याऊ का लोकार्पण श्री महन्त रघुवीर दास जी महाराज जी, प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता, अखिल भारतीय निर्मोही अनि अखाड़ा, श्री सुदर्शन आश्रम ( अखाड़ा) के कर कमलों से चैत्र शुक्ल सप्तमी, भृगु वासरे, में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं जो भी कार्य जनहित के लिए कर रही है वह सराहनीय है और शासन प्रशासन को भी आगे बढ़ चढ़कर इनकी मदद करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक धर्म नगरी है और तीर्थयात्री यहां पर देश विदेश से आते हैं। ऐसे प्याऊ से तीर्थ यात्रियों की प्यास बुझेगी और वह ऐसे प्यार लगाने वाले बडौदा जी को दिल से धन्यवाद देंगे। इस अवसर पर पंच निर्मोही अनी अखाड़े के महंत रघुवीर दास ने कहा कि जगह-जगह प्याऊ लगाना जनहित के कार्य करना यह बडोला जी की पुरानी आदत है और वह हमेशा हरिद्वार से जुड़े जनहित के कार्य करते हुए आए हैं उन्होंने जगह-जगह शौचालय और प्याऊ लगाकर काफी जन समस्याओं को हल किया है उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक संगठनों के साथ संत समाज भी कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और उत्तराखंड सरकार को भी ऐसे सामाजिक संगठनों को जो भी सहयोग हो करना चाहिए।

आपको बता दें कि बडोला वैलफेयर फाउण्डेशन रजि० हरिद्वार संस्था सन 2010 से पञ्च पुरी हरिद्वार में सार्वजनिक प्याऊ, पशु पक्षियों के लिए पानी पीने की हौदी, पेशाब घर, शौचालय, छायादार विश्राम स्थल, पुस्तकालय,का निर्माण करवाते हैं। पर्यावरण के रक्षण, संरक्षण के लिए पेड़ पौधों का रोपण, उनका लालन पोषण सम्बरधन करते हैं। नगर निगम हरिद्वार द्वारा भी हमारी संस्था को सार्वजनिक पार्क दिये गये हैं देखभाल करने के लिए।

यह संस्था “कौन तिथि कब” बडोला जी पञ्चाङ्ग भी छपवाती है। साथ ही साथ समाज में सद्विचारों के प्रचार प्रसार के लिए पम्पलेट, पोस्टर, बैनर, पत्र पत्रिकाएं, छोटी, बड़ी पुस्तकों का भी प्रकाशन होता रहता है। यह संस्था अभी तक लगभग 32–33 प्याऊ, 6 – पशु पक्षियों के लिए पानी पीने की हौदी, एक विशाल छाया दार विशाल विश्राम स्थल, एक पुस्तकालय, अलग अलग स्थानों में 2 – सार्वजनिक पेशाब घर और शौचालयों का निर्माण करवा चुके हैं, 50–60 पौधा रोपण कर उनको पाल पोस कर बड़ा भी कर चुके हैं।

बडोला जी ने बताया जगह जगह प्रशासन द्वारा काटे गए कनैक्शनों को पुनः जोड़ कर सभी सार्वजनिक प्याऊ जनहित में समर्पित करेंगे। हमे शासन प्रशासन से केवल कार्य करने की अनुमति चाहिए, बाकी सारा काम हम जनसहयोग से करवा लेंगे। इस अवसर पर ऑटो स्टैंड के ड्राइवर के साथ-साथ कई अन्य व्यापारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!