ब्रेकिंग : रुड़की तहसील में ₹15000 लेते कर्मचारी गिरफ्तार, विजिलेंस ने मारा छापा

Listen to this article

हरिद्वार। रुड़की तहसील में तैनात एक कानूनगों को विजिलेंस देहरादून की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। काननूगो ने एक व्यक्ति से 143 कराने के एवज में रिश्वत की मांग की और रिश्वत न देने पर उसकी 143 करने से मना कर दिया। जिसके बाद पीडि़त ने उसकी शिकायत विजिलेंस में की। विजिलेंस ने आज रुड़की तहसील में जाल बिछाते हुए कानूनगो को 15000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद तहसील में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मंडावली गांव निवासी प्रदीप ने अपनी भूमि किसी को किराए पर दी थी। कार्य शुरू करने के लिए जमीन की 143 करानी थी, लेकिन बताया गया कि 143 करने के लिए कानूनगो के द्वारा रिश्वत की मांग की गयी। पीडि़त ने पूरे मामले की शिकायत देहरादून विजिलेंस को की, जिसके बाद विजिलेंस ने तहसील में कार्रवाई करते हुए कानूनों को 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तहसील में अभी कानूनगो से पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस टीम की इस कार्यवाही के बाद तहसील में हड

error: Content is protected !!