हरिद्वार। आज दिनांक 07/04/2022 को शहर व्यापार मण्डल (प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल) चुनाव हेतु चुनाव संयोजक एवं चुनाव अधिकारियों की एक बैठक होटल सिटी सेंटर में की गई। जिसमे शहर व्यापार मण्डल के चुनाव से पूर्व शहर व्यापार मण्डल से सम्बद्ध निष्क्रय इकाइयों को सक्रिय करने एवं उनमें चुनाव अथवा सर्वसम्मति से गठन हेतु एक समिति का गठन किया गया।
जिसमे निम्नाकिंत सदस्यों को सम्मलित किया गया :-
1 संदीप शर्मा
2 राजन सेठ
3 विपिन शर्मा
4 अरुण राघव
5 श्री राम अरोड़ा
6 चन्द्र शेखर क़ुर्ल
7 राहुल शर्मा
इसके अतिरिक्त पूर्व कार्येकर्णी के निवर्तमान पदाधिकारी यथा अध्यक्ष श्री कमल बृजवासी महामंत्री श्री राजीव पराशर एवं श्री प्रदीप कालरा इस समिति के सदस्य रहेंगे। बैठक में चुनाव संयोजक श्री सुभाष चंद व श्री अरविंद शर्मा एवं चुनाव अधिकारी श्री महाराज कृष्ण सेठ श्री अवधेश शर्मा एवं श्री मनोज सिंघल उपस्थित रहे।