ब्रेकिंग : बढ़ती महंगाई पर हरिद्वार में यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Listen to this article

हरिद्वार। देश में पेट्रोल डीजल के रोज बढ़ते दाम और महंगे होते गैस सिलेंडर को लेकर विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आज हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने हाथों में सिलेंडर लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए ज्वालापुर से कांग्रेस के विधायक रवि बहादुर ने कहा कि 2014 से पहले पेट्रोल के दाम ₹70 और गैस सिलेंडर के दाम 450 रुपए थे। लेकिन तब रोजाना कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करती थी, लेकिन जब आज देश में पेट्रोल 100 के पास और गैस सिलेंडर 1000 के पास पहुंच गया है तब भाजपा के नेता देश में इस पर बात करते हुए दिखाई नहीं देते। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कहीं ना कहीं जनता के हित को दबाया जा रहा है और जनता पर महंगाई का बोझ डालकर भाजपा अपनी तानाशाही चला रही है।

तो वही हरिद्वार से यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने भी कहा कि रोजाना बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त हो गई है, और वह अब देश में भाजपा से निजात पाना चाहती है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कैश खुराना ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2014 में महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा भारत में सरकार बनाने में सफल हुई थी लेकिन आज के हालात यह है कि भाजपा का कोई भी नेता महंगाई के मुद्दे को सदन या संसद में उठाता नहीं दिखता और ना ही किसी टीवी डिबेट मैं कोई इस मुद्दे पर बात करता हुआ दिखता है। यह जनता के साथ किया हुआ एक घोर अन्याय है जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।

इस अवसर पर पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, शिवम गिरी , लकी महाजन, कार्तिक शर्मा, शिवम जोशी, दिव्यांश अग्रवाल, हरद्वारी लाल, गौरव कौशिक, अमन यादव, आर्यन राठौड़, आशीष बाल्यान, मनीष बाल्यान, अशोक काटी, विशाल काटी, सागर राठौड़, राकेश कुमार कश्यप, हेमन्त चंचल, समर्थ गर्ग, प्रद्युम्न अग्रवाल, अनिल भास्कर, सतेंद्र कुमार, सुनील कुमार, आकाश बिरला, नासिर गौड़, शुभम चौहान, सागर बेहनवाल, महबूब आलम, लक्की महाजन, शिवा खुराना, शुभम बर्मन आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!