ब्रेकिंग : हरिद्वार पुलिस ने कुख्यात स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, इतनी स्मैक हुई बरामद

Listen to this article

हरिद्वार। जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर हरिद्वार के निकट पर्येवेक्षण में थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सदिंग्ध स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया गया परिणाम स्वरुप दिनांक 04.04.2022 को पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शाहपुर में इखलाख के घर में भारी मात्रा में अवैध स्मैक है यदि जल्दी की जाए तो बरामद हो सकती है जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना में वैधानिक कार्यालय करते हुए अभियुक्त इखलाख पुत्र इकराम निवासी ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को उसके घर ग्राम शाहपुर भगवानपुर से 123.50 ग्राम अवैध स्मैक, डिजिटल तराजू व कुल 13300 रूपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 294/2022 धारा 8/21/27(A) NDPS.Act बनाम अखलाख पंजीकृत किया गया अभि0 को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। घर से सूचना प्राप्त हुई वैधानिक नियमानुसार

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब अलीम जो खुब्बनपुर भगवानपुर का रहने वाला है और छोटा जिसके भाई का नाम गफ्फारी है जो क्रबिस्तान शाहपुर के पास रहता है उनसे यह स्मैक खरीदी थी जिसको मैं छोटी-छोटी बिट बनाकर आस-पास के गांव में पीने वालों को बेचता था यह जो पैसे बरामद हुए है यह मैने स्मैक बेचकर कमायें है आज भी मैं स्मैक बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने पकड़ लिया ।

नाम पता अभियुक्त-

1- इखलाख पुत्र इकराम निवासी ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0- 294/2022 धारा 8/21/27(A) NDPS.Act

बरामद माल का विवरणः-

1- 123.50 ग्राम अवैध स्मैक

2- एक डिजिटल तराजू

3- 13300/- रूपये नगदी

अभि0 इखलाख का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0- 587/2022 धारा 8/21 NDPS.Act

पुलिस टीम का विवरणः-

1- श्री पंकज गैरोला (क्षेत्राधिकारी) मंगलौर, हरिद्वार

2- श्री पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष) थाना भगवानपुर

2- उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर

3- का0 955 सुधीर चौधरी

4- का0 326 आनन्द सिंह

5- का0 769 विनय थपलियाल

6- का0 चालक लाल सिंह

7- म0का0 763 सीमा

नोट- पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा उक्त टीम को ढाई हजार रुपए नगद पारितोषिक देने की घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!