हरिद्वार 29 मार्च 2024। देश में जगह-जगह ईडी की छापेमारी की चर्चाओं के बीच, उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है, नंद विहार कॉलोनी स्थित बड़े कारोबारी के निवास पर आईटी की छापेमारी चल रही है और सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि दो दिन से आईटी छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
बताया यह भी जा रहा है कि हरिद्वार सहित कई अन्य स्थानों पर इनकम टैक्स कि यह करवाई जारी है। सूत्र बताते हैं कि सर्च ऑपरेशन के दौरान लगभग ढाई करोड़ की नगदी मिली है। जिसे जब्त किया जा चुका है और पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि सुरेश चंद गुप्ता और विकास गर्ग नाम के दो बड़े कारोबारियों के यहां यह छापेमारी चल रही है।
सूत्र यह भी बताते हैं कि इन कारोबारी की कंपनियों का टर्न ओवर तकरीबन 1000 करोड़ रूपये का है। बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी और कंपनी के निदेशकों पर टैक्स चोरी करने का आरोप हैं। जिस संबंध में आईटी की टीम दो दिन से जांच कर रही है।
इतना ही नहीं कंपनी के निदेशक की पत्नी के नाम से भी अर्जित कई चल और अचल संपत्तियों से जुड़े इनपुट्स और सबूतों को खंगाला जा रहा है।
ढाई करोड़ की नगदी जब्त, हरिद्वार में इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप, बड़े कारोबारी के घर और कंपनी में तीन दिन से चल रही रेड
