उधमसिंहनगर। जनपद ऊधमसिंहनगर में अवैध खनन से जुड़े मामले में रिश्वत मांगने के आरोप में वन क्षेत्राधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मामला ऊधमसिंहनगर जिले का है जहां वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर आनंद सिंह रावत और वाहन मालिक के बीच में एक ऑडियो प्रमुख वन संरक्षक के संज्ञान में आया था। उक्त ऑडियो को प्रथम दृष्टया सही माना गया। इस पर प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि रेंजर आनंद सिंह रावत को निलंबित किया जाए और इस अवधि में वन अधिनियम प्रावधानों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता की धनराशि दी जाएगी।
बताते चलें कि बीती 21 फरवरी को धर्मपुर पुलिस चौकी ने अवैध खनन के चलते एक जेसीबी व डंपर को पकड़ा था। मामला वन विभाग से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने रेंजर जसपुर दक्षिणी को उक्त दोनों वाहन सौंप दिए थे। इस पर जेसीबी स्वामी ने अपने को बेगुनाह बताते हुए रेंजर आनंद रावत से दोनों वाहनों को छोड़ने की गुहार लगाई। इस पर रेंजर ने उनसे तीन लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई।
इस पर वाहन स्वामी ने इस बातचीत को मोबाइल में रिकार्ड कर लिया और इसे प्रमुख वन संरक्षक को भेज दिया। इस पर प्रमुख वन संरक्षक ने रेंजर को निलंबित कर दिया।
हरिद्वार में भी वन दरोगा का ऑडियो हो रहा वायरल
वहीं दूसरी ओर हरिद्वार वन प्रभाग के अंतर्गत भी एक वन दारोगा का अवैध वसूली का ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। डीएफओ हरिद्वार ने हरिद्वार रेंज के रेंजर से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
उक्त मामला हरिद्वार रेंज के एक वन दारोगा व लकड़ी कटान करने वाले ठेकेदार से जुड़ा हुआ है । बताया गया कि दारोगा पेड़ काटने के मामले को रफा – दफा करने के बदले बीस हजार रुपए की मांग कर रहा था ।