ब्रेकिंग : बहादराबाद से 250 KVA ट्रांसफार्मर के पार्ट्स चोरी में 4 गिरफ्तार, 1 फरार

Listen to this article

घटना का विवरण –दिनांक 23-02-22 को प्रीतम सिंह अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र बहादराबाद जिला हरिद्वार ने थाना पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्तो द्वारा ग्राम रोहालकी किशनपुर में रखा ट्रांसफार्मर 250 KVA को क्षति ग्रस्त कर उसकी कोर, कॉपर, कायल, तेल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिया गया। तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद में मु0अ0सं0 124/22 धारा 379,427 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

घटना का अनावरण –उपरोक्त आपराधिक प्रकरण का अनावरण कर वांछित अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी करने हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय डॉ0 योगेन्द्र सिह रावत द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री स्वंतन्त्र कुमार सिंह तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध हरिद्वार महोदय श्री मनोज कत्याल के निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदया सुश्री रेखा यादव व पुलिस उपाधिक्षक ऑपरेशन हरिद्वार सुश्री निहारिका सेमवाल के कुशल पर्यवेक्षण में अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा जानकारी एकत्रित कर सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी फूटेज में आई प्रगति के आधार पर दिनांक 27.02.2022 को पुलिस पार्टी द्वारा मुखबिर की सहायता से नहर पटरी मार्ग पथरी पुल से थोड़ा पहले अभियोग से सम्बन्धित मुल्जिमान की तलाश के दौरान एक सैन्ट्रो कार नम्बर UP78BH-8418 रंग काला जिसमें चार अभि0गणो 1-सुशील पुत्र महावीर निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, 2-सचिन पुत्र ऋषिपाल निवासी नाजिरपुरा थाना रानीपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0, 3-अजय उर्फ पप्पू पुत्र टीटू निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार 4-तेलूराम उर्फ तिलक पुत्र स्व0 काशीराम निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे विद्युत ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया कॉपर की कोर तथा कॉपर को बेचकर लाये 95000 रुपये नकद व विद्युत ट्रांसफार्मर को खोले के उपकरण बरामद हुये। पुछताछ मे अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि हम चारो तथा हमारा एक और साथी वकील पुत्र शकील निवासी मवाना मौहम्मदपुर केन्ट मेरठ उ0प्र0 बिजली के ट्रान्सफार्मर खोल कर कॉपर चोरी करने का काम करते है। अभियुक्त अजय उर्फ पप्पू की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त किया गया एक टैम्पू नम्बर UK08CB-0765 को सरकारी पार्किंग नहर पटरी बहादराबादसे बरामद किया गया। अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम अभियुक्त गण

1-सुशील पुत्र महावीर निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार ।

2-सचिन पुत्र ऋषिपाल निवासी नाजिरपुरा थाना रानीपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0,

3-अजय उर्फ पप्पू पुत्र टीटू निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार ।

4-तेलूराम उर्फ तिलक पुत्र स्व0 काशीराम निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार ।

नामपता वांछित अभियुक्त-

1-वकील पुत्र शकील निवासी मवाना मौहम्मदपुर केन्ट मेरठ उ0प्र0 ।

बरामदा माल

1-150 कि0ग्राम कॉपर की कोर

2-95000 रुपये नकद

3-दो अदद लोहे के जैक, दो पाईप, एक रिचं लोहे का,एक छोटी टार्च, 8 अदद छोटे बडे पाना, 16 अदद चाबी, एक प्लास, एक आरी, 7 ब्लेड, एक छोटी आरी, एक बडा पेंचक्स, 02 बण्डल सुतली, एक जोड़ी ग्लब्स रैक्सीन के, एक बैग नीले रंग का

4-एक सैन्ट्रो कार UP78BH-8418 रंग काला (घटना में प्रयुक्त की गई)

5-एक टैम्पू (छोटा हाथी) नम्बर UK08CB-0765 रंग सलेटी

पुलिस टीम का विवरण

1- थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान-थाना बहादराबाद

2- उ0नि0 गजेन्द्र सिंह रावत-थाना बहादराबाद

3- उ0नि0 विजय प्रकाश -थाना बहादराबाद

4- का0 मुकेश नेगी- थाना बहादराबाद

5- का0 अमित भट्ट -थाना बहादराबाद

6- का0 दिनेश चौहान-थाना बहादराबाद

7- का0 बलवीर चौहान-थाना बहादराबाद

error: Content is protected !!