हरिद्वार। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब हरिद्वार की नगरी कावड़ियों से गुलजार है। एक मार्च को सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व एवं सभी सनातनीयों के आराध्य भोले शंकर का पर्व महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जाएगा।
महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोले शंकर के भक्त गंगा जल शिवलिंग पर चढ़ा कर भोले शंकर की साधना करेंगे। तो उससे पूर्व हरिद्वार में महाशिवरात्रि का कावड़ मेला इस साल आयोजित हो रहा है और जारी भी है।
जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा पंजाब, दिल्ली, राजस्थान एवं अन्य राज्यों से कांवड़िए हरिद्वार जल भरने पहुंच रहे हैं और अपने अपने गंतव्य को लौट रहे हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे जैसे ही महाशिवरात्रि का दिन नजदीक आएगा डाक कावड़ का दौर जारी हो जाएगा जिसके मद्देनजर हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिस ने भी यातायात प्लान जारी कर दिया है जो 25 से 28 तारीख तक इस प्रकार लागू रहेगा :-