देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं जिसके परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे लेकिन उत्तराखंड की राजनीति का माहौल अभी भी गरम है आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है।
तो वही इन सब के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा शेयर किया जिसका संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने भी सख्ती दिखाई और उस पर डीडीहाट में मुकदमा भी दर्ज हो गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पोस्टल बैलट द्वारा जो मतदान हो रहा था उसमें एक सेना का कर्मचारी खुद ही सारे पोस्टल बैलट में मतदान करके साइन करते हुए देखा जा सकता है।
जिसके बाद से ही विपक्ष हमलावर हैं और उन्होंने जितने भी मतदान डाक मतपत्रों द्वारा हुए हैं उस पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है और उच्च स्तरीय जांच के साथ-साथ डाक मतपत्रों द्वारा हुए मतदान को दोबारा करवाने की मांग की है। साथ ही कांग्रेस ने इसमें चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसी संबंध में आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल नें मुख्य निर्वाचन अधिकारी से देहरादून सचिवालय में भेंट कर सेवारत सैनिकों के डाक मतपत्रों सहित सर्विस मतदाता, सेवारत निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मी, दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के संबध में एक ज्ञापन सौंपकर मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखनें की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व सलाहकार सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी, प्रवक्ता श्री राजेश चमोली, परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अश्वनी बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री श्री रघुवीर बिष्ट, श्री दिवाकर चमोली, श्री राजेन्द्र सिंह दानू आदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।