लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आज चौथा चरण है तो वही लखनऊ में भी चौथे चरण में मतदान जारी है लेकिन जो एक तस्वीर वायरल हो रही है वह लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी पहने हुए रिटर्निंग ऑफिसर रीना द्विवेदी की है।
रीना द्विवेदी मूल रूप से देवरिया की रहने वाली हैं और और अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान रखती हैं इसलिए वह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
2017 विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव में उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई जिसमें 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी लखनऊ के सरोजनी नगर में थी।
तो वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी ड्यूटी रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में दी और उनकी उस समय पीली साड़ी पहने हुए तस्वीर काफी वायरल हुई।
जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट बनाएं जहां इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख से ऊपर फॉलोवर्स है तो फेसबुक पर भी उनके पेज पर अच्छे खासे फ़ॉलोवर हैं।
रीना द्विवेदी उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में क्लर्क की नौकरी पर लखनऊ में तैनात हैं। और 2022 विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी लखनऊ के मोहनगंज विधानसभा की गोसाईगंज बूथ पर लगी है।
लेकिन इस बार वह फिर एक बार चर्चा का विषय बन गई जब उनकी ब्लैक स्लीवलैस टॉप और वाइट ट्राउजर में काले चश्मे के साथ फोटो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई।
एक निजी चैनल से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें वोट करना और वोट करवाना काफी पसंद है। इस बार भी उनकी ड्यूटी रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में ही लगी है।
चाहे पुलिस वाले हो या आम जनता या उनके साथ के मतदान के अधिकारी सब उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए। इसके बाद में चुनाव की ड्यूटी पर अपने अधिकारी के साथ हाथ में मशीन लिए रवाना हो गई।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भी बड़े-बड़े पेज़ रीना द्विवेदी के पोस्ट डालते रहते हैं इसके बाद रीना द्विवेदी को यह फेम हासिल हुआ है। क्योंकि आजकल सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कभी भी किसी को भी फेमस कर देता है।