ब्रेकिंग : ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत, तीन दिन में यह तीसरी घटना

Listen to this article

लालकुआं- लालकुआं से रुद्रपुर जा रही स्पेशल मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की टकराकर दर्दनाक मौत हो गई सुबह तड़के हुई इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

लोको पायलट विपिन कुमार के अनुसार घटना करीब 4:20 पर उस समय हुई जब वह लालकुआं से डाउन टीएमटी ट्रेन को लेकर बरेली की ओर जा रहा था‌। जैसे ही वह खंबा नंबर 62/1/2 के पास पहुंचा तभी रेल पटरियों पर 4 हाथियों का झुंड बिंदुखत्ता क्षेत्र की तरफ से खेतों से निकलकर वापस जंगल की ओर जा रहा था लोको पायलट ने रेल पटरी पर हाथी के झंडू को आता देख 30-35 पर चल रही मालगाड़ी को अचानक 5 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर कर दिया लेकिन तब तक एक हाथी उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना के बाद वन विभाग एवं रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। उत्तराखंड में बीते 3 दिनों में हाथी के मरने की यह तीसरी घटना है बीते रोज ऋषिकेश में आपसी संघर्ष में दो हाथियों ने दम तोड़ दिया और आज अचानक लालकुआं क्षेत्र में हुई इस घटना से वन्यजीव प्रेमियों में दुख व्याप्त है।

error: Content is protected !!