हरिद्वार। हाल ही में तहसील अधिवक्ता बार एसोसिएशन के चुनाव हरिद्वार में संपन्न हुए थे। जिसका शपथ ग्रहण समारोह आज हरिद्वार तहसील में आयोजित हुआ। आज दिनांक 19.02.2022 को नवनिर्वाचित तहसील अधिवक्ता बार एसोसिएशन हरिद्वार के सभी सदस्यों को 25 – हरिद्वार विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री चरण सिंह सैनी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वृंदावन बिहारी द्वारा की गई तथा संचालन पूर्व अध्यक्ष श्री आदेश जैन द्वारा किया जिसमे उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सैनी, सचिव श्री मयंक जैन, कोषाध्यक्ष श्री नवीन बंसल व ऑडिटर श्री महेश गर्ग द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। तथा बार हित में कार्य करते रहने का आश्वासन सभी उपस्थित सदस्यों को दिया।
जिसमे मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष श्री पहल सिंह वर्मा, चुनाव अधिकारी श्री वृंदावन बिहारी, श्री राजकुमार उपाध्याय, श्री नवनीत जायसवाल व श्री सुभाष चौधरी, श्री महेन्द्र सिंह, श्री संजय गुप्ता, श्री विशान्त रावत, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, श्री विनीत कुमार व श्री अमित कुमार चौहान, श्री पवन सिंघल आदि ने अपने विचार रखे तथा सभी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी।