रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य महाराज की श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित, संत समाज ने दी श्रद्धांजलि

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित जगन्नाथ धाम में साकेतवासी रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य महाराज की तृतीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।

श्रद्धांजलि सभा मे तमाम अखाड़ों के साधु संतों ने पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। और साथ ही संतों ने अपने विचार व्यक्त किए और साकेतवासी रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य महाराज को याद करते हुए कहा कि महारज जी के समाज मे किये गये कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

महामंडलेश्वर हरीचेतनानंद ने कहा कि महाराज जी अमीर, मध्यम और गरीब सभी को समान रूप से देखते थे। अन्य संतों ने कहा श्री राम जन्मभूमि में रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य महाराज जी की रही अहम भूमिका रही।

श्रधांजलि सभा के अवसर पर उनके परम् शिष्य महंत अरुणदास और महंत लोकेशदास महारज ने सभी संतो का स्वागत सत्कार किया।

श्रधांजलि सभा में सतपाल ब्रह्मचारी, श्री महंत ज्ञानदेव सिंह, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद, महंत देवानंद सरस्वती, श्री महंत रघुमुनि दास, बाबा हठयोगी महाराज, दुर्गादास महारज, महंत प्रहलाददास, महामंडलेश्वर कपिलमुनि महाराज के साथ साथ सभी अखाड़ो के संत और भक्तगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!