हरिद्वार। आज हरिद्वार के हर की पौड़ी स्थित श्री विश्राम गृह में हरिद्वार से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का व्यापारियों से संवाद हुआ। व्यापारियों ने सतपाल ब्रह्मचारी से पूछा कि हम आपको क्यों चुने?
इस बात का जवाब देते हुए सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मैं अगर विधायक बनता हूं तो मैं सबसे पहले इस शहर को नशा मुक्त करूंगा जिससे आप अपने बच्चों की चिंता ना कर के अपने व्यापार पर ज़्यादा ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार धार्मिक एवं पर्यटन से जुड़ा विश्व विख्यात हिन्दू सनातन धर्म स्थल है । बदलते परिवेश में हरिद्वार के व्यापार को सहारा देने के लिए हरिद्वार को अन्य पर्यटनों के साधनों से सुव्यवस्थित करूंगा तााकि तीर्थ यात्री यहां पर तीन से चार तीन यहां ठहर सके। हरिद्वार के व्यापार के लिए किसी भी कारण से उत्तराखंड के बॉर्ड्डर सील नहींं होने दूंगा।
चिकित्सा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेला अस्पताल को बड़ा आकार देकर आधुनिक सुविधा प्रदान करूंगा। हरिद्वार में कई स्थानों पर ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रयास करूंगा।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से हो सके इसका भी प्रयास करूंगा।हरिद्वार में ट्रेवर्ल्स व्यवसायी एवं समस्त गाड़ी मालिक के उपर जितनी भी पैनेल्टी लगी है । उसको माफ करने का प्रयास करूंगा।