हरिद्वार। उक्रांद के संरक्षक डा० शक्ति स्वरूप कर्पवाण ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में हरिद्वार का विशेष स्थान है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डा० शक्ति स्वरूप कर्पवाण ने कहा कि यूकेडी के नेतृत्व में जनता के संघर्ष की बदौलत उत्तराखण्ड एक अलग राज्य के रूप में वजूद आया। लेकिन बारी बारी से राज्य की सत्ता में आने वाली भाजपा व कांग्रेस की नीतियों के चलते विकास जिस आकांक्षा के साथ राज्य का गठन हुआ था लोगों की वह आकांक्षाएं पूरी नहीं हो पायी। उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में पहाड़ों से युवाओं के पलायन के चलते मैदानी इलाकों पर आबादी का दबाव बढ़ रहा है। जिससे बिजली, पानी, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी हो रही है।
उन्होंने कहा कि पलायन पर रोक लगाने के लिए पहाड़ों में आईटी आधारित उद्योगों की स्थापन की जानी चाहिए। उक्रांद लगातार सरकारों से इसकी मांग भी करता रहा है। लेकिन किसी भी सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में उक्रांद एक मजबूत तीसरे विकल्प के रूप में विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में नशे के अवैध कारोबार के चलते युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार हो रही है। विधानसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से उक्रांद प्रत्याशी आदेश मारवाड़ी विजयी होते हैं तो नशे के कारोबार पर रोक लगाकर धर्मनगरी की मान मर्यादा के अनुरूप विकास किया जाएगा। प्रत्याशी आदेश मारवाड़ी ने कहा कि हरिद्वार को नशा मुक्त करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। इसके अलावा व्यापारियों व आम जनमानस की समस्याओं को दूर कर नागरिक सुविधाओं को सुलभ बनाया जाएगा। प्रेसवार्ता में यूकेडी के महानगर अध्यक्ष सुमित अरोरा, समाजसेवी जेपी बडोनी, दीपक गौनियाल, दिनेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।