ब्रेकिंग : उत्तरी हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिर पकड़ी शराब की खेप

Listen to this article

https://youtu.be/sVrs2_GVelU

हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में महज़ तीन दिन बाकी है और बुधवार रात को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सतर्कता के बाद उत्तरी हरिद्वार के सत्यम विहार के एक प्लॉट से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई। आपको बता दें कि थोड़े ही दिन पहले कनखल के गुलाब बाग से भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के एक फ्लैट से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चौकसी के बाद लगभग 25 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई थी। जिसके उपर बाद में मुकदमा दर्ज भी किया गया था।

और हाल ही में बैरागी कैंप से भी शराब की कुछ पेटियां पुलिस ने पकड़ी थी। तो वहीं दूसरी ओर आज देर शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जब सूचना मिलेगी सत्यम बिहार के एक प्लॉट मैं शराब की बड़ी खेप उतरी है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर प्लाट के बाहर ताला जड़ दिया। और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

जिसके बाद वहां धीरे धीरे वीर का इकट्ठा होना शुरू हो गया। हरि टीवी की टीम भी जब मौके पर पहुंची तो देखा कि अंग्रेजी शराब की लगभग 25 से 30 पेटियां वहां थी।

लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका आरोप भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर लगाया और बोला कि वह धर्मनगरी कि मर्यादा को तार तार कर रहे हैं जिसका जवाब उनको हरिद्वार की जनता 14 फरवरी को देगी। जिसके बाद उन्होंने गेट पर बैठकर ही धरना शुरू कर दिया और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की।

लेकिन पुलिस प्रशासन के साथ काफी गहमागहमी के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थकों ने रास्ता छोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने दो गाड़ियों में शराब की पेटियों को जब्त करके रख लिया और गाड़ियां वहां से अपनी कस्टडी में ले गई।

error: Content is protected !!